Aam Aadmi Party News: आम आदमी पार्टी के जन संपर्क अभियान के तहत आज आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अपने निर्वाचन क्षेत्र ग्रेटर कैलाश विधानसभा के जगदंबा कैंप से इस अभियान की शुरुआत की.


सौरभ भारद्वाज ने घर-घर जाकर लोगों को अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली की जनता के नाम लिखी चिट्ठी बांटी और साथ ही साथ लोगों से बातचीत कर उन्हें समझाया कि आखिर अरविंद केजरीवाल को इतने महीनो तक जेल में रखने के पीछे का सच क्या है.






'बीजेपी गवर्निंग मॉडल को बर्बाद करना चाहती है'
सौरभ भारद्वाज ने लोगों को बताया कि कैसे एक षड्यंत्र करके झूठे मुकदमे में अरविंद केजरीवाल को फंसा कर इतने महीनो तक जेल में बंद रखा गया और उनको जेल में बंद रखने के पीछे केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार का असली मकसद क्या था. इस दौरान सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी शासित 22 राज्यों में रहने वाले लोग बीजेपी से दिल्ली जैसी सुविधाओं की मांग करते हैं, इसीलिए भारतीय जनता पार्टी शासित केंद्र सरकार दिल्ली के गवर्निंग मॉडल को बर्बाद करना चाहती है, ताकि अन्य बीजेपी शासित राज्यों के लोगों को जवाब ना देना पड़े. 


मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि AAP का डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान लगातार जारी रहेगा. इस अभियान के तहत पूरी विधानसभा में हर एक क्षेत्र में घर-घर जाकर अरविंद केजरीवाल की यह चिट्ठी जनता को पहुंचाई जाएगी. साथ ही साथ लोगों से बातचीत कर उनको अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के पीछे केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार की असली मंशा का खुलासा किया जाएगा.


'अरविंद केजरीवाल ने चिट्ठी में  दिया है जवाब'
जनसंपर्क अभियान के दौरान एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जनता सभी बातों को भली-भांति जानती है और यह अरविंद केजरीवाल की चिट्ठी जो हम लोगों के बीच घर-घर जाकर बांट रहे हैं, इसमें अरविंद केजरीवाल ने उस बात का जवाब दिया है, जो प्रश्न जनता के मन में अभी तक था, कि एक झूठे मुकदमे में अरविंद केजरीवाल को इतने महीनो तक क्यों बंद रखा गया? क्यों उनको दी जाने वाली इंसुलिन बंद की गई? क्यों उन्हें मारने की कोशिश की गई ?


'पूरे सिस्टम को की गई है ठप करने की कोशिश'
सोरभ भारद्वाज ने कहा कि चिट्ठी में अरविंद केजरीवाल ने बताया है, ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि उनकी गिरफ्तारी के बाद पीछे से दिल्ली के पूरे सिस्टम को ठप करने की कोशिश की गई . अस्पतालों की दवाइयां को रोका गया, मोहल्ला क्लीनिकों में होने वाले मुफ्त टेस्ट को रोका गया, बुजुर्गों की पेंशन चार महीने तक रोकी गई, डॉक्टरों का वेतन रोका गया, पानी, सीवर के और सड़कों के निर्माण के कार्य रोके गए .


सोरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि अब जब केजरीवाल जी जेल से बाहर आ गए हैं, तो यह सभी काम दोबारा से शुरू हो गए हैं . सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार को इन सभी कामों से अब तकलीफ हो रही है . इसलिए अब उनकी कोशिश है कि, किसी भी तरह से दिल्ली की सत्ता को हथिया कर दिल्ली का वह मॉडल जो पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. उसे ठप किया जाए. उन्होंने कहा कि, यही सब बातें हम केजरीवाल की इस चिट्ठी के माध्यम से घर-घर जाकर लोगों को समझा रहे हैं और लोग इस बात को भली भांति समझ भी रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Noida: स्कूल के स्टाफ ने मासूम का किया कई बार उत्पीड़न, छड़ी से प्राइवेट पार्ट पर मारा, गिरफ्तार