Delhi News: आम आदमी पार्टी के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आज (11 जुलाई) को प्रेस कांप्रेंस कर केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. आप की तरफ से कहा गया कि AAP पार्टी के मुख्यालय की जासूसी करवाई जा रही है. इससे पहले आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के घर की जासूसी करवाने के भी आरोप लग चुके हैं. आपनी प्रेस कांप्रेंस में सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर कई सवाल खड़ा किए.
सौरभ भारद्वाज ने की प्रेस कांफ्रेंस
दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'कुछ लोगों को दिल्ली में आप मुख्यालय के बाहर घूमते देखा गया. उनमें से तीन पार्टी कार्यालय में घुस गए और बाकी बाहर रहे. मुझे लगता है कि वे सभी एक ही एजेंसी से थे और उनका एक ही एजेंडा था. गार्ड ने उनसे अपना विवरण रजिस्टर में लिखने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने बहाना बना दिया. हमारा मानना है कि केंद्र सरकार एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल (AAP) की जासूसी करने की कोशिश कर रही है.'
आप ने केंद्र सरकार पर लगाए आरोप
इसके अलावा सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, पहली बार भारत में एक राष्ट्रीय दल के मुख्यालय की जासूसी करवाई जा रही है. केंद्र सरकार को अरविंद केजरीवाल से इतना डर क्यों है? पहले भी बताया गया था कि केंद्र सरकार ने Israel से Pegasus Software ख़रीदा था. इस सॉफ्टवेयर के अवशेष उन जाने-माने लोगों के फ़ोन में मिले थे, जिनकी केंद्र सरकार से बनती नहीं है. ये एक गंभीर बात है.
पार्टी की तरफ से शेयर किया गया वीडियो
आप पार्टी में इस मामले को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है, हालांकि, आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने इसपर अभी कोई टिप्पणी नहीं दी है. AAP के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है. आप पार्टी ने शेयर किए हुए वीडियो को जासूसी करवाने के प्रूव के तौर पेश किया है. आप का कहना है कि वीडियो में दिखाई दे रहे संदिग्ध व्यक्ति जासूसी करने पार्टी मुख्यालय आए थे.