(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लोकसभा चुनाव के लिए 'AAP का रामराज्य' वेबसाइट लॉन्च, अरविंद केजरीवाल को लेकर किया बड़ा दावा
Delhi Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर AAP की वेबसाइट लॉन्च के बाद संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने रामराज्य के सपने को साकार करने के लिए अद्भुत काम किया है.
Delhi Lok Sabha Chunav 2024: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की वेबसाइट (aapkaramrajya.com.) आप का रामराज्य लॉन्च की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बीजेपी और केंद्र सरकार दिल्ली में काम रोकने की कोशिश कर रही है. आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि वेबसाइट आज से शुरू हो गया है. अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद यह पहली रामनवमी है, जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी हमारे साथ नहीं हैं.
सीएम अरविंद केजरवाल दिल्ली और देश के लोगों की जेल से भी चिंता करते रहते हैं. उनके खिलाफ निराधार बिना सिर पैर के केस बनाए गए. 10 साल के अंदर हमारी पार्टी और सरकार ने शानदार सफर तय किया. ना सिर्फ दिल्ली में बल्कि पंजाब में प्रचंड बहुमत से हमारी सरकार बनी. ऐसे काम करके दिखाए जिसका उदाहरण दुनिया के देश दे रहे हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति की पत्नी केजरीवाल के बनाए स्कूल देखने आईं.
रामराज्य से प्रेरित होगी AAP की लोकसभा कैंपेन की वेबसाइट l AAP के वरिष्ठ नेता @SanjayAzadSln, @AtishiAAP, @Saurabh_MLAgk और @Jasmine441 की Important Press Conference l LIVE https://t.co/jZUND6Mg2C
— AAP (@AamAadmiParty) April 17, 2024
रामराज्य देखना चाहते हैं तो वेबसाइट पर जाएं
दिल्ली और पंजाब में फ्री बिजली की किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. आप की पहली सरकार है, जिसने फ्री बिजली योजना पहली बाद दिल्ली में शुरू की. संजय सिंह ने कहा कि जो लोग हमारी रामराज्य की संकल्पना को देखना चाहते हैं, वो हमारी वेबसाइट पर जाएं.
'सीएम केजरीवाल के काम में बाधा डालने की कोशिश'
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि रामचरित मानस में लिखा है, "रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाई." अरविंद केजरीवाल ने जो वादे दिल्ली और पंजाब के लोगों से किए, उसे पूरा करने में लगे हैं. भगवान श्रीराम को जैसे 14 साल वनवास झेलना पड़ा, वैसे ही अरविंद केजरीवाल जी के कामों में बाधा डालने की कोशिश की जा रही है.
अरविंद केजरीवाल चाहे जेल में हैं, लेकिन वो लोगों से किए वादे पूरे करने के काम में लगे हैं. उन्हें अपने जेल से निकलने की चिंता नहीं बल्कि दिल्ली के लोगों की चिंता में लगे रहते है. हमारी वेबसाइट का नाम है आप का रामराज्य. जो काम हम दिल्ली और पंजाब में कर रहे हैं, उसकी जानकारी हम इस वेबसाइट के जरिए देश के लोगों तक पहुंचाएंगे. दिल्ली और देश के लोग इस वेबसाइट के माध्यम से केजरीवाल जी कामों को देखेंगे.
'रामराज्य का मतलब वेलफेयर स्टेट'
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दो तरीके के रामराज्य की बात की जाती है. एक गांधी का रामराज्य और एक गोडसे का राम राज्य. गांधी का राम राज्य मतलब एक वेलफेयर स्टेट जिसमें किसी को भी कोई दिक्कत ना हो. जब हम दिल्ली और पंजाब के मॉडल के बारे में बात करते हैं तो इसी राम राज्य की बात करते हैं.