Satyendar Jain News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party ) की सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को जन्मदिन की बधाई दी है. सत्येंद्र जैन फिलहाल जेल में हैं. AAP नेता पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं. सत्येंद्र जैन को जन्मदिन की बधाई देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा- "आज सत्येंद्र का जन्मदिन है. 4 महीने से फ़र्ज़ी केस में जेल में है. उसने मोहल्ला क्लिनिक दिये, 24 घंटे फ्री बिजली दी, सबके लिए अच्छे और फ्री इलाज का इंतज़ाम किया."


दिल्ली के सीएम ने कहा- "ये लोग जनहित के ये सब काम रोकना चाहते हैं सच्चाई की डगर आसान नहीं होती सत्येंद्र. जन्मदिन मुबारक."


AIIMS Cancer OPD registration: एम्स ने कैंसर मरीजों के लिए उठाया बड़ा कदम, ओपीडी के नियमों हुआ बदलाव



जून में पड़ा था ईडी का छापा
प्रवर्तन निदेशालय ने इसी साल 6 जून को सत्येंद्र जैन, उनकी पत्नी और उनके सहयोगियों से संबंधित स्थानों पर छापे मारे, क्योंकि इन्होंने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जैन की मदद की थी या मनी लॉन्ड्रिंग की प्रक्रियाओं में शामिल थे. छापेमारी के दौरान 2.85 करोड़ रुपये नकद और 1.80 किलोग्राम वजन के 133 सोने के सिक्के बरामद किए गए.


AAP नेता फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य, गृह, बिजली, पीडब्ल्यूडी, उद्योग, शहरी विकास और बाढ़ और सिंचाई और जल मंत्री रहे सत्येंद्र जैन, शकूरबस्ती विधानसभा से AAP के विधायक हैं. हालांकि उनके विभागों का प्रभार, अलग-अलग मंत्रियों को सौंप दिया गया है.


हाईकोर्ट ने खारिज कर दी सत्येंद्र जैन की याचिका
इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने शहर के मंत्री सत्येंद्र जैन की उस याचिका को शनिवार को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले को एक अन्य अदालत में ट्रांसफर करने के निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी थी.


जस्टिस योगेश ने कहा कि प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश ने मामले को ट्रांसफर करते हुए सभी तथ्यों पर गौर किया और फैसले में हस्तक्षेप करने की कोई आवश्यकता नहीं हैं. मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रहा है.


Delhi News: दिल्ली हाईकोर्ट ने आरोपी पर दर्ज मुकदमा रद्द करने के लिए रखी खास शर्त, लड़कियों को होगा फायदा