Saurabh Bharadwaj News: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के दो प्रमुख नेताओं के मंत्री पद से इस्तीफे के बाद पार्टी की छवि को करारा झटका लगा है. आरोप से बचने के अलावा छवि को सुधारने के लिए आप हर संभव प्रयास कर रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर आप विधायक सौरभ भारद्वाज का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में सौरभ भारद्वाज कह रहे हैं कि 'जेल में मजे होते हैं, कोई दिक्कत नहीं है'. इस बयान को लेकर लोगों की ओर से सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी जा रही हैं. आप विधायक का यह बयान यूजर के साथ-साथ बीजेपी (BJP) को भी एक बार फिर हावी होने का बड़ा मौका देता नजर आ रहा है.
डॉक्टर सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप के बाद दोनों बड़े नेताओं ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद आप लगातार इस मामले को लेकर पार्टी की छवि सुधारने में जुटी हुई है. दोनों के इस्तीफे के बाद आप ने विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी को मंत्री बनाने की घोषणा की है. इसी बीच मंत्री सौरभ भारद्वाज का लोगों को पार्टी कार्यालय में संबोधित करने के दौरान एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि, 'जेल में बहुत मजे होते हैं, वहां कोई दिक्कत नहीं होती.' यह वीडियो दिल्ली स्थित आप के दफ्तर का बताया जा रहा है, जहां पार्टी के अन्य कार्यकर्ता सहित विधायक आतिशी भी मौजूद रहीं.
पहले भी मसाज कांड रहा सुर्खियों में
बीते नौ महीने से जेल में बंद दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का मसाज कराते एक वीडियो जेल से वायरल हुआ था. इसके बाद बीजेपी ने इस मामले को लेकर आप को घेरा था. इस पर आप ने अपने नेता का बचाव करते हुए कहा था कि जेल में उनका इलाज चल रहा है. दरअसल इस समय बेहद चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से आप गुजर रही है, वहीं सौरभ भारद्वाज का यह बयान आप के लिए कई और मुश्किलें खड़ा करने वाला हो सकता है.
ये भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली में सनसनीखेज घटना, पहले पति ने की आत्महत्या, 24 घंटे के भीतर पत्नी ने भी किया सुसाइड