Aam Aadmi Party: कनार्टक चुनाव से पहले 'आप' ने चुनाव आयोग से की ये मांग, जानें- कैसे नहीं मिल पाएंगी ये सुविधाएं?
AAP National Party News: संजय सिंह ने कहा है कि आप की ओर से राष्ट्रीय पार्टी घोषित होने के लिए आवश्यक शर्तों को पूरा कर लेने के बाद भी चुनाव आयोग ने अभी तक इस मामले पर कोई फैसला नहीं किया है.
![Aam Aadmi Party: कनार्टक चुनाव से पहले 'आप' ने चुनाव आयोग से की ये मांग, जानें- कैसे नहीं मिल पाएंगी ये सुविधाएं? Aam Aadmi Party MP Sanjay Singh Demand To Election Commission For given national party status to AAP Aam Aadmi Party: कनार्टक चुनाव से पहले 'आप' ने चुनाव आयोग से की ये मांग, जानें- कैसे नहीं मिल पाएंगी ये सुविधाएं?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/29/9b6ce937de44ed9bf3a261406e7148cc1680106648663367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanjay Singh On National Party: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने बुधवार को चुनाव आयोग (Election Commission) से तत्काल राष्ट्रीय पार्टी के रूप में मान्यता देने की मांग की है. साथ ही यह भी कहा है कि चुनाव आयोग यह सुनिश्चित करे कि उसे कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) के दौरान आप को सभी ‘सुविधाएं’ मिले, जिसकी हकदार राष्ट्रीय पार्टी होती है. चुनाव आयोग ने इससे पहले दिन में कहा था कि वह आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय दल का दर्जा देने के मुद्दे पर विचार कर रहा है.
आप के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग ने बुधवार को कर्नाटक चुनाव की तारीख की घोषणा की, लेकिन हमें इससे शिकायत है. आप की ओर से पिछले साल पंजाब, गुजरात और गोवा चुनावों में अपने प्रदर्शन के साथ राष्ट्रीय पार्टी घोषित होने के लिए आवश्यक शर्तों को पूरा कर लेने के बाद भी चुनाव आयोग ने अभी तक इस मामले पर कोई फैसला नहीं किया है.
गुजरात में भी हैं आप के पांच विधायक
संजय सिंह ने कहा, "दिल्ली और पंजाब में पार्टी के शासन के बावजूद चुनाव आयोग ने आधिकारिक तौर पर आप को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा नहीं दिया है. गोवा में छह प्रतिशत से अधिक वोट के साथ उसके दो विधायक हैं. पार्टी के गुजरात में भी पांच विधायक हैं, जहां पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में उसे करीब 14 प्रतिशत वोट मिले थे."
मुझे नहीं पता कि चुनाव आयोग क्या कर रहा है- संजय सिंह
आप सांसद ने कहा, "यहां तक कि 10वीं कक्षा का छात्र भी आपको जवाब देगा, अगर आप पूछेंगे कि क्या आप को नियमों के अनुसार राष्ट्रीय दर्जा मिलना चाहिए या नहीं." उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि चुनाव आयोग क्या कर रहा है." उन्होंने कहा, “मैं चुनाव आयोग से आग्रह करता हूं कि आप को तुरंत राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया जाए और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि हमें कर्नाटक चुनाव में वे सभी सुविधाएं मिलें, जिसका कोई भी राष्ट्रीय दल हकदार होता है." संजय सिंह ने दावा किया कि चुनाव आयोग ने उन्हें सर्वदलीय बैठक में आश्वासन दिया था कि आप के अनुरोध पर जल्द फैसला लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Delhi Corona Update: दिल्ली में सितंबर के बाद पहली बार एक दिन में कोरोना के 300 नए केस, पॉजिटिविटी रेट ने चेताया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)