Kangana Ranaut Statement: किसानों को लेकर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बयान पर बीजेपी ने भले ही आपत्ति जताते हुए उन्हें सख्त हिदायत दी हो, लेकिन विपक्ष शांत होने के मूड में नहीं है. वह इस मुद्दे पर बीजेपी को लगातार घेर रहा है. अब आम आदमी पार्टी (AAP) का बयान आया है, जिसमें यह पूछा गया है कि बीजेपी ने कंगना रनौत के खिलाफ क्या एक्शन लिया है?


आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, '' कंगना रनौत के खिलाफ बीजेपी ने क्या एक्शन लिया है. बीजेपी की साजिश है कि किसानों को किसी तरह बदनाम किया जाए. देश के अन्नदाताओं को बदनाम किया जाए. यह एक पवित्र आंदोलन है जिसमें साढ़े सात सौ किसानों ने खेती और किसानी को बचाने के लिए शहादत दी. उस आंदोलन को ये बदनाम कर रही हैं. झूठे आरोप लगा रही हैं.''






माफी मांगें पीएम मोदी- प्रियंका कक्कड़
प्रियंका ने कहा कि बिना किसी तथ्य के कंगना आरोप लगा रही हैं. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. बीजेपी, पीएम मोदी और कंगना को माफी मांगनी चाहिए.  कंगना ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान किसान आंदोलन को लेकर विवादित बयान दिया था. इस पर बीजेपी को सफाई देनी पड़ी और कहा गया कि यह कंगना बयान पार्टी का मत नहीं है. इसके साथ ही कंगना को हिदायत भी दी गई. बीजेपी की ओर से कहा गया, ''कंगना को निर्देशित किया गया है कि वे इस प्रकार की कोई भी बयान भविष्य में ना दें.” 


पार्टी की ओर से यह भी कहा गया कि बीजेपी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास और सामाजिक सद्भाव के सिद्धांतों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है.


ये भी पढ़ें- दूध बेचने से लेकर 49 हजार करोड़ के गबन तक... अब जेल में हुई पर्ल्स ग्रुप के मालिक निर्मल भंगू की मौत