AAP Protest Against Delhi LG: दिल्ली में शनिवार को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना (Vinai Saxena) से इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान आप ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार एक संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति कोर्ट में एक असंवैधानिक निर्णय की मांग कर रहा था. आप ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के बाद एलजी विनय सक्सेना को इस संवैधानिक पद पर बैठने का कोई अधिकार नहीं है.


इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को उपराज्यपाल विनय सक्सेना पर आरोप लगाया कि वह एमसीडी से जुड़े एक मामले में दिल्ली सरकार को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष अपनी राय रखने से 'जबरन' रोकने की कोशिश कर रहे हैं. सीएम केजरीवाल ने आरोप लगाया कि उपराज्यपाल ने न्याय के प्रशासन में हस्तक्षेप करने की कोशिश की और अदालत की अवमानना की.


सीएम केजरीवाल ने और क्या कहा?


सीएम केजरीवाल ने कहा कि इस मामले में याचिकाकर्ता और आप की मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी याचिका में उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार को अलग-अलग पक्षकार बनाया है. उन्होंने कहा, "दिल्ली सरकार ने शहरी विकास सचिव से मामले में गौतम नारायण की सेवा लेने के लिए कहा था. हालांकि, उपराज्यपाल ने 9 फरवरी को शहरी विकास सचिव को मामले की पैरवी के लिए सरकार के वकील के रूप में तुषार मेहता को नियुक्त करने का निर्देश दिया."


उपराज्यपाल कार्यालय से अभी नहीं मिली प्रतिक्रिया


मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर उनसे कहा है कि उनके कृत्य संवैधानिक पद के अनुरूप नहीं हैं. इसी मामले को लेकर आप ने प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी नेता की तरफ से किए गए दावों और आरोपों पर उपराज्यपाल कार्यालय से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है.


ये भी पढ़ें- MCD Mayor Election: एमसीडी मेयर चुनाव की नई तारीख को LG ने दी मंजूरी, जानें- कब होगी वोटिंग? CM केजरीवाल ने भेजा था प्रस्ताव