Aam Aadmi Party News: आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा अरविंद  केजरीवाल के इस्तीफ से यह बात स्पष्ट हो गई है कि उन्हें पद की लालसा नहीं है. उन्होंने राजनीति में मर्यादा और नैतिकता का ख्याल रखते हुए इस्तीफा दिया. कोर्ट ने इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा.


राघव चड्ढा ने आगे कहा, "पार्षद भी पांच साल में पैसे कमा लेता है, लेकिन 10 साल मुख्यमंत्री रहने के बावजूद आज भी अरविंद केजरीवाल के पास अपना घर नहीं है. केजरीवाल अपनी सारी सुविधायें छोड़कर, त्याग करके जनता की अदालत में जाएंगे, बात व्यवस्था बदलने की है.


'अरविंद केजरीवाल को दिया जाए घर'
आप राज्यसभा सांसद चड्ढा ने ये भी कहा, राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने के बाद राष्ट्रीय कार्यालय दिया जाता है और साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी एक सरकारी बंगला दिया जाता है. आज हम केंद्र सरकार से विनती करेंगे कि एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष होने के नाते अरविंद केजरीवाल को एक घर दिया जाए. हमारी मांग है केंद्र सरकार से कि बिना किसी देरी के और बिना किसी राजनैतिक हस्तक्षेप के केजरीवाल को जल्द घर दिया जाए. 


'पार्टी ऑफिस के लिए लंबी लड़ाई लड़ी' 
आप सांसद ने कहा, "हम एक चिट्ठी भी आज मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग अफेयर के डायरेक्टर ऑफ एस्टेट को लिख रहे है कि जल्द केजरीवाल को ये घर दिया जाए. हमने राष्ट्रीय पार्टी के बाद भी राष्ट्रीय कार्यालय के लिये भी कोर्ट कचहरी में लंबी लड़ाई लड़ी और तब जाकर हमें ये मिला है उम्मीद है वैसी लड़ाई केजरीवाल जी को घर के लिये ना लड़नी पड़े. जैसे बाकी पार्टी के नेताओं को मिलता है वैसे ही मिलता रहे.


ये भी पढ़ें


Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल 'अभिमन्यु' नहीं 'अर्जुन' हैं, वह...', गोपाल राय का दावा