Opposition Parties Meeting in Bengaluru: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले राजनीतिक दलों ने बिसात बिछानी शुरू कर दी है. इसी क्रम में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और  विपक्षी दलों के महागठबंधन की बैठक हो रही है. इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने बीजेपी की अगुवाई वाले NDA शामिल दलों को लेकर बड़ा दावा किया है.


एक ट्वीट में बिना किसी का नाम लिए राज्य सभा सांसद ने दावा किया कि राष्ट्रीय जनातंत्रिक गठबंधन यानी एनडीए की अगुवाई में जो 38 दल साथ आए हैं, वो प्रवर्तन निदेशालय, यानी ईडी की के दबाव में साथ आए हैं. 


आम आदमी पार्टी पहले भी यह आरोप लगाती रही है कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार, केंद्रीय जांच एजेंसियों का अपने फायदे के लिए विपक्षी दलों के खिलाफ इस्तेमाल करती है.


Delhi: राजधानी के बाढ़ पीड़ितों का इन अस्पतालों में होगा फ्री इलाज, चिकित्सकों को सौरभ भारद्वाज का आदेश 



पक्ष और विपक्ष की मीटिंग एक ही दिन
दीगर है कि दूसरे दिन की बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राकांपा प्रमुख शरद पवार, तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल (यू) के शीर्ष नेता नीतीश कुमार, द्रमुक नेता एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता एवं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, आम आदमी पार्टी के नेता एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और कुछ अन्य नेता इस बैठक में शामिल हैं.


इसके अलावा विपक्षी दलों की इस बैठक के साथ ही दिल्ली के एक पांचसितारा होटल में मंगलवार शाम राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की भी बैठक होने वाली है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि राजग की बैठक में 38 दल शामिल होंगे.