CM अरविंद केजरीवाल की जमानत पर सुनवाई के बीच AAP बोली, 'जल्द बाहर आएंगे'
Delhi Politics: आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने आज प्रेस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने स्लम के डोमेलेशन के मुद्दे को उठाया और विपक्षी बीजेपी के सांसदों पर जमकर बरसे.
Delhi News: आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) ने सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की जमानत मामले में हाई कोर्ट की सुनवाई पर कहा, ''पूरे देश को न्यायालय पर भरोसा है और हमें पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जल्द से जल्द बाहर आएंगे और दिल्ली के जो काम हैं वह जल्द से जल्द पूरे होंगे.''
दुर्गेश पाठक ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्लम के डेमोलेशन के मुद्दे को उठाया. इस दौरान विपक्षी बीजेपी पर जमकर हमला करते हुए कहा, "पिछले 11 साल से दिल्ली के लोगों ने बंपर बहुमत के साथ बीजेपी सांसद जिताए. लेकिन बीजेपी सांसदों का एक भी काम कोई गिनवा नहीं सकता है. कई तो ऐसे सांसद हैं जिन्होंने अपनी निधि भी खर्च नहीं की है. चुनाव जीतते ही बीजेपी सांसद राजा बन जाते हैं.''
दिल्ली को बर्बाद करने पर उतरे बीजेपी सांसद - दुर्गेश पाठक
पाठक ने कहा, ''अब बीजेपी के सांसद दिल्ली को बर्बाद करने पर भी उतर गए हैं. दिल्ली में दो बड़ी घटना हुई है. एक घटना चांदनी चौक में डीडीए ने बड़े स्केल पर डेमोलेशन ड्राइव चलाया. बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल गायब हैं. एक नोटिस रेलवे विभाग ने कई सारे नोटिस पटेल नगर में लगाए है जो झुग्गियों को तोड़ने के हैं.''
पाठक ने आगे कहा कि बांसुरी स्वराज ने एक बार भी इस मामले को लेकर कोई कदम नहीं उठाया है. बीजेपी सांसद दिल्ली को बर्बाद करने मे जुटे हुए हैं. दोनों मुद्दों को आप कार्यकर्ता कोर्ट में ले गए हैं. बीजेपी सांसद बताएं कि वे लोगों के खिलाफ इस कार्रवाई को बंद करेंगे या नहीं.
क्या विधानसभा चुनाव में साथ आएगी कांग्रेस और आप?
कांग्रेस आज बिजली की बढ़ी दरों के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन कर रही है जबकि इंडिया गठबंधन में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक साथ है तो क्या दोनों ने अलग रहा चुन ली है. हाल ही में आप और कांग्रेस ने अलग अलग चुनाव लड़ने की बात कही थी. विधानसभा चुनाव में गठबंधन के सवाल पर दुर्गेश पाठक ने कहा कि इस पर अंतिम फैसला केजरीवाल लेंगे. अभी कोई आधिकारिक निर्णय नहीं लिया गया है. पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल इस पर निर्णय लेंगे और जो भी निर्णय होगा बताया जाएगा.
ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र में लाडला भाई योजना पर संजय राउत बोले, 'वोट खरीदने के लिए...'