'रोजी-रोटी की गुहार लगा रहा बस मार्शलों का परिवार लेकिन LG साहब...', AAP ने साधा निशाना
Delhi News: आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि दिल्ली विधानसभा में प्रस्ताव पास हुआ था की 3 अक्टूबर को बीजेपी और आप के विधायक एलजी से मिलेंगे.
!['रोजी-रोटी की गुहार लगा रहा बस मार्शलों का परिवार लेकिन LG साहब...', AAP ने साधा निशाना Aam Aadmi Party targeted LG Vinai Kumar Saxena on issue of DTC bus marshals made allegations 'रोजी-रोटी की गुहार लगा रहा बस मार्शलों का परिवार लेकिन LG साहब...', AAP ने साधा निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/02/d1973e2d92fe0f18e6429fd8a6ef14101727873141974304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे ने दिल्ली में डीटीसी बसों में मार्शल के मुद्दे पर उपराज्यपाल विनय सक्सेना पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने 2015 में बस मार्शल को तैनात किया था, इसका मकसद दिल्ली की बसों में माता और बहनों को सुरक्षित महसूस करवाना था, लेकिन एलजी विनय सक्सेना ने 2023 में उन्हें निकालने का काम किया.
दिलीप पांडे ने कहा कि एलजी सक्सेना का कहना है की डीटीसी बस में सीसीटीवी, पैनिक बटन लगे हैं बस मार्शल की जरूरत नही है. 10500 बस मार्शल को कई महीने से सैलरी नहीं मिल रही है, दिल्ली विधानसभा में प्रस्ताव पास किया हुआ है. उन्होंने कहा कि बस मार्शल को रोजगार मिलना चाहिए.
बीजेपी की राजनीति धर्म और जाति के आधार पर बाँटने की है ताकि लोग असली मुद्दों पर बात ना करें।
— AAP (@AamAadmiParty) October 2, 2024
BJP के पार्षद, सांसद और विधायक हैं, LG भी BJP के ही हैं, वो LG से बस मार्शलों की बहाली पर कुछ क्यों नहीं पूछते?
कल हमें उम्मीद है कि BJP वादाख़िलाफ़ी नहीं करेगी और बस मार्शलों को बहाल… pic.twitter.com/W6R6NsQruf
'मार्शल लगा रहे रोजी रोटी की गुहार'
आप नेता ने ये भी कहा, "बस मार्शल का परिवार अपनी रोजी रोटी की गुहार लगा रहा है. एलजी अमानवीय हो गए है उनके कान पर जूं नहीं रेंग रही है. विधानसभा में प्रस्ताव पास किया गया, एलजी के पास भेजा, उनका दिल नही पिघला."
'3 अक्टूबर को एलजी से करेंगे मुलाकात'
आम आदमी पार्टी के नेता ने आगे कहा, "दिल्ली विधानसभा में प्रस्ताव पास हुआ था की 3 अक्टूबर को बीजेपी और आप के विधायक एलजी से मिलेंगे. इस बार बस मार्शल को लेकर बीजेपी सहमत हुई, बीजेपी वादाखिलाफी न करे. दिल्ली के 10 हजार बस मार्शल के परिवार का ख्याल करे. बीजेपी ने सहमति दी थी, अपने वादे से पलटे नहीं."
उन्होंने कहा, "एलजी के पास चलते हैं, बस मार्शल की नियुक्ति सुनाश्वित करते है. कल आप के विधायक और मंत्री एलजी के पास जाएंगे, बीजेपी वाले भी आए. एलजी समय सीमा के साथ निर्देश दे, बस मार्शल को लेकर."
ये भी पढ़ें
हाल में लॉन्च iPhone16 प्रो मैक्स की तस्करी! एयरपोर्ट पर महिला के पास से 26 फोन जब्त
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)