Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आम आदमी पार्टी AAP ने चुनावी कैंपेन को धार दे दी है. आम आदमी पार्टी ने पोस्टर जारी कर बीजेपी से सीएम फेस पर सवाल पूछा है. AAP ने पोस्टर के जरिए बीजेपी पर निशाना साधते हुए पूछा है, ''हमारा मुख्यमंत्री चेहरा अरविंद केजरीवाल हैं, अब 'गाली-गलौज' पार्टी भी बताए कि उसका सीएम चेहरा कौन है?''
आम आदमी पार्टी की ओर से सीएम चेहरा को लेकर दिल्ली के अंदर जगह-जगह पोस्टर लगाये गए हैं और बीजेपी को अपना सीएम चेहरा बताने की चुनौती दी है, लेकिन बीजेपी इस सवाल पर मौन साधे हुई है.आम आदमी पार्टी ने हर बार की तरह इस बार भी दिल्ली विधानसभा चुनाव को बेहद गंभीरता से लिया है.
AAP ने पिछले दो-तीन महीने से अपना चुनावी कैंपेन शुरू किया हुआ है. पार्टी के नेता दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सभाएं, पदयात्रा कर AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए जनता से वोट मांग रहे हैं.
आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल को दोबारा दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाने के लिए दो माह पहले ही "फिर लाएंगे केजरीवाल" का नारा दिया था. हर सभाओं, कार्यक्रमों में "फिर लाएंगे केजरीवाल" के पोस्टर देखे जा सकते हैं. इन सभाओं और कार्यक्रमों में समर्थक जमकर नारे भी लगाते देखे जाते हैं. चुनाव की तारीखे घोषित होने से पहले ही आम आदमी पार्टी ने साफ कर दिया था कि चुनाव जीतने के बाद अरविंद केजरीवाल ही दिल्ली के मुख्यमंत्री बनेंगे.
दूसरी तरफ़ आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को अपना मुख्यमंत्री चेहरा बताने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि बीजेपी बिना दूल्हे की बारात लेकर चल रही है. लेकिन दिल्ली की जनता को उसे बताना बढ़ेगा कि उसका दुल्हा कौन है? आम आदमी पार्टी ने तो अपना मुख्यमंत्री चेहरा अरविंद केजरीवाल को घोषित कर दिया है, इसलिए बीजेपी को भी अपना सीएम चेहरा घोषित करना चाहिए ताकि दिल्ली की जनता यह तुलना कर सके कि उसके लिए कौन बेहतर सीएम होगा. वहीं सीएम फेस को लेकर आम आदमी पार्टी ने अब पोस्टर वार करना तेज कर दिया है.
ये भी पढ़ें-
Delhi Election: दिल्ली में अकेली पड़ी कांग्रेस! AAP का जिक्र कर टीएस सिंह देव, 'इंडिया गठबंधन तो...'