Independence Day: 'आज चुनी हुई सरकार को झंडा फहराने से रोका जा रहा है', LG पर आतिशी का निशाना
Independence Day 2024: आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सत्यमेव जयते अभियान से जुड़ेंगे और वे इस दौरान अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल की तस्वीरों को बदलेंगे.
Delhi Politics: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की जगह शिक्षा मंत्री आतिशी इस बार स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने वाली थीं. लेकिन अब इस फैसले पर सामान्य प्रशासन विभाग ने रोक लगा दी है. इस फैसले पर आतिशी बिफरी हुई हैं और उन्होंने कहा, ''तिरंगा चुनी हुई सरकार फहराती है. 15 अगस्त 1947 से पहले देश में अंग्रेज का राज था. आज चुनी हुई सरकार को झंडा फहराने से रोका जा रहा है तो लगता है कि दिल्ली में कोई नए वॉयसराय आ गए हैं.''
सीएम अरविंद केजरीवाल जेल में हैं. ऐसे में यह सवाल उठ रहा था कि स्वतंत्रता दिवस पर सीएम की जगह कौन झंडा फहराएगा. इसको लेकर सीएम केजरीवाल ने खुद एलजी विनय कुमार सक्सेना को चिट्ठी लिखी थी. उन्होंने जानकारी दी थी कि कैबिनेट मंत्री आतिशी तिरंगा फहराएंगी. हालांकि इस पर सामान्य प्रशासन विभाग ने रोक लगा दी.
15 अगस्त को हम देश की आजादी का जश्न मनाने और आम लोगों की आवाज को बुलंद करने के लिए तिरंगा झंडा फहराते हैं।
— AAP (@AamAadmiParty) August 13, 2024
1947 से पहले देश में अंग्रेजों का शासन था और वह अपनी मर्जी से यहां शासन चलाते थे। आज दिल्ली की चुनी हुई सरकार को झंडा फहराने के अधिकार से रोका जा रहा है तो लगता है कि… pic.twitter.com/uAnGc7zaAD
जीत सच्चाई की होती है- आतिशी
उधर, आतिशी ने इस फैसले के बाद कहा, ''आज से आम आदमी पार्टी सत्यमेव जयते डीपी कैंपने लॉन्च कर रही है. भारतीय जनता पार्टी हमें तोड़ नहीं सकती है. आम आदमी पार्टी के सभी सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी शुरुआत की जाएगी. जिसमें डीपी बदला जाएगा. वह कितना भी हमारे नेताओं को जेल में डाल ले. जीत सच्चाई की होती है. दोपहर 3 बजे से आप के नेता और कार्य़कर्ता सत्यमेव डिस्प्ले पिक्चर कैम्पेन शुरू करेंगे.''
आप कभी दबी नहीं - आतिशी
इस कैम्पेन के तहत सीएम अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की तस्वीर लगी एक पोस्टर डीपी में लगाई जाएगी जिसके ऊपर सत्यमेव जयते लिखा हुआ है. आतिशी ने कहा, ''आम आदमी पार्टी कभी दबी नहीं, कभी डरी नहीं. सुप्रीम कोर्ट के चलते मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आए. मैं एलजी साहेब से कहना चाहता हूं 15 अगस्त को झंडा फहराना दिल्ली की चुनी हुई सरकार का अधिकार है.''
ये भी पढ़ें- आतिशी के झंडा फहराने पर दिल्ली GAD की रोक, वीरेंद्र सचदेवा बोले- 'गोपाल राय का आदेश...'