BJP को घेरने AAP बुलाएगी महिला अदालत, अरविंद केजरीवाल के साथ नजर आएंगे अखिलेश यादव
Delhi Assembly Election: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने के बाद उसने बीजेपी पर हमले तेज कर दिए हैं.
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी पर हमलावर है. अब आप ने 16 दिसंबर को दिल्ली में महिला अदालत आयोजित करने का फैसला किया है. इसमें अरविंद केजरीवाल के साथ अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे. आप महिला सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर महिला अदालत का आयोजन करने जा रही है. इससे पहले केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम खुली चिट्ठी भी लिखी थी.
केजरीवाल ने चिट्ठी में लिखा था, ''दिल्ली में जहां महिलाओं के खिलाफ अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं वहीं जबरन वसूली करने वाले गिरोह और गैंगस्टर्स हर गली में सक्रिय हो चुके हैं. ड्रग्स माफिया पूरी दिल्ली में अपने पैर पसार चुके हैं. मोबाइल और चैन स्नैचिंग से दिल्ली परेशान है. आज अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि दिल्ली की सड़कों पर दिनदहाड़े गोलीबारी, हत्या, अपहरण औऐर चाकूबाजी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.''
आप संयोजक ने अमित शाह से पूछे थे ये सवाल
केजरीवाल ने अपनी चिट्ठी में अपराध के आंकड़े भी गिनाए थे. केजरीवाल ने आगे लिखा, ''पिछले छह महीनों में दिल्ली के 300 से ज्यादा स्कूलों-कॉलेजों, 100 से ज्यादा अस्पतालों, एयरोपर्ट और मॉल पर लगातार बम धमाकों की धमकियां दी जा रही हैं. रोज रोज नकली धमकी देने वाले पकड़े क्यों नहीं जा रहे. क्या आप सोच सकते हैं कि एक बच्चे पर क्या गुजरती है. उसके माता-पिता पर क्या गुजरती है. जब बम की धमकी की वजह से स्कूल खाली करवाकर बच्चों को घर भेज दिया जाता है.''
आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं. इसके बाद से इसने मुख्य विपक्षी बीजेपी पर अपने हमले तेज कर दिए हैं. प्रत्याशियों की सूची जारी होने पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ''बीजेपी गायब है. उनके पास ना CM चेहरा है, ना टीम है, ना प्लानिंग है और ना दिल्ली के लिए कोई विज़न है. उनका केवल एक ही नारा है, केवल एक ही नीति है और केवल एक ही मिशन है - “केजरीवाल हटाओ”
ये भी पढ़ें- रमेश पहलवान को कस्तूरबा नगर से AAP ने दिया टिकट, क्या बोलीं BJP छोड़ने वाली पार्षद पत्नी?