Delhi News: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी (BJP) के बीच इन दिनों जमकर राजनीति हो रही है. बीजेपी के नेता आप के साथ-साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उनकी सरकार पर हमला बोल रहे हैं. इस बीच अब आप ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. बुधवार को आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बीजेपी पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भ्रामक और अपमानजनक सोशल मीडिया अभियान चला रही है.
राघव चड्ढा ने कहा, "बीजेपी सोशल मीडिया के जरिए सीएम केजरीवाल की छवि और इमेज को खराब करने की कोशिश कर रही है." उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी चुनाव आयोग में इसकी शिकायत करेगी. चड्ढा ने आगे बताया कि आप ने चुनाव आयोग से समय मांगा है. एक चिट्ठी के जरिए आप ने चुनाव आयोग से बुधवार या गुरुवार को समय देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मुलाकात करेगी.
राघव चड्ढा ने जताई ये उम्मीद
आप सांसद ने कहा कि पार्टी का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग के सामने सिलसिलेवार तरीके से बताएगा कि कैसे बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की छवि को खराब करने का षड्यंत्र अपने सोशल मीडिया के जरिए कर जा रही है. राघव चड्ढा ने कहा कि हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग समय देगा और इस मामले में कार्रवाई करेगी.
चुनाव आयोग ने आप को जारी किया है नोटिस
बता दें कि इससे पहले चुनाव आयोग ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी को उसके सोशल मीडिया हैंडल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई कथित अपमानजनक टिप्पणियों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया और आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोप का जवाब गुरुवार तक देने को कहा.
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी करते हुए चुनाव आयोग ने कहा, "जबकि, आम आदमी पार्टी एक पंजीकृत राजनीतिक दल है और इसे एक मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय पार्टी के रूप में वर्गीकृत किया गया है. इसके बारे में 10 नवंबर, 2023 को भाजपा के प्रतिनिधियों से एक शिकायत प्राप्त हुई थी." आरोप लगाया गया है कि एक्स के आधिकारिक हैंडल से हाल के दो ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के स्टार प्रचारक को अपमानजनक तरीके से चित्रित किया गया है.
ये भी पढ़ें- Rashmika Mandanna: रश्मिका मंदाना डीपफेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस का एक्शन, बिहार के युवक से की पूछताछ