Gopal Rai On AAP National party: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को चुनाव आयोग (Election Commission) की ओर से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल चुका है. इसके बाद आप के नेताओं का उत्साह सातवें आसमान पर है. मंगलवार को आप के संयोजक और दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) के साथ-साथ राघव चड्ढा (Raghav Chadha) सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. सीएम केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को बधाई देने के साथ-साथ देशवासियों का भी धन्यवाद किया.
इस दौरान आप नेता और दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि बुधवार से देश में पार्टी के नेता जश्न मनाएंगे. इस अवसर पर पदयात्रा भी निकाली जाएगी. गोपाल राय ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पार्टी की बहुत बड़ी उपलब्धि है. यह सीधे-सीधे पार्टी की नीतियों का परिणाम है, जिसको जनता ने स्वीकार किया है. इस उपलब्धि पर बुधवार से आम आदमी पार्टी के जिला और प्रदेश कार्यालय में जश्न मनाया जाएगा. साथ ही अनेक जगहों पर पदयात्रा भी निकाली जाएगी. उन्होंने कहा कि बेहद कम समय में आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलना सभी कार्यकर्ताओं के लिए गर्व और भावुक करने वाला पल है.
'भारत को नंबर वन बनाएगी आम आदमी पार्टी'
गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के संदेशों और नीतियों को बुधवार से बैठक के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ता देश के कोने-कोने तक पहुंचाएंगे. भारत को नंबर वन बनाने के लिए मोबाइल नंबर 98710 10101 पर मिस कॉल के माध्यम से भी लोग पार्टी से सीधा जुड़ सकते हैं. मंगलवार को दिल्ली से शुरू हुआ यह जश्न का सिलसिला बुधवार से पूरे देश में आयोजित किया जाएगा. गौरतलब है कि सोमवार को चुनाव आयोग ने बताया था कि आ आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Delhi Mayor Election: एमसीडी मेयर चुनाव में BJP नहीं उतारेगी उम्मीदवार! पार्टी नेता ने बताई वजह