क्या महाराष्ट्र और झारखंड में AAP लड़ेगी विधानसभा चुनाव? जानें क्या है पार्टी का प्लान
Aam Aadmi Party News: हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. वहीं जम्मू कश्मीर में भी पार्टी को महज एक सीट मिली थी.
Aam Aadmi Party News: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में एक सीट हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी उत्साहित है. हालांकि अब सवाल ये है कि क्या आप महाराष्ट्र और झारखंड में भी विधानसा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी या नहीं. दरअसल, इन दोनों राज्यों में पार्टी के चुनाव लड़ने पर फैसला नहीं हुआ है. महाराष्ट्र और झारखंड में आप का संगठन अभी शुरुआती दौर में है. आम आदमी पार्टी की पीएसी इस पर फैसला लेगी.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया. यहां तक कि पार्टी का हरियाणा में खाता तक नहीं खुला. हालांकि जम्मू कश्मीर की डोडा विधानसभा सीट पर जीत हासिल की. इससे पार्टी मनोबल कश्मीर में बढ़ा है.
वहीं अब आम आदमी पार्टी ने अब अपना पूरा फोकस दिल्ली विधानसभा चुनाव पर कर दिया है. इसको लेकर बुधवार (16 अक्टूबर) को दिल्ली के लिए आम आदमी पार्टी 'जनसम्पर्क अभियान' की घोषणा करेंगी. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आप मुख्यालय में दोपहर 12 बजे एक प्रेस कान्फ्रेंस कर इसकी घोषणा करेंगे. बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों की दिशा में ये कैंपेन महत्वपूर्ण कदम होगा. इससे पहले हाल ही में अरविंद केजरीवाल 'जनता की अदालत' कार्यक्रम में दो बार लोगों से संवाद कर चुके हैं.
बता दें चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. महाराष्ट्र में जहां एक चरण में मतदान होगा, जबकि झारखंड में दो चरणों में वोट डाले जाएंगे. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होगी, वहीं झारखंड में 13 और 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. दोनों ही राज्यों के चुनावी नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. इसको लेकर सभी सियासी दलों ने अपनी-अपनी चुनावी तैयारी तेज कर दी है. महाराष्ट्र में मुख्य मुकाबला महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच है.
ये भी पढ़ें
AAP ने लॉन्च किया 'जनसंपर्क अभियान', अरविंद केजरीवाल का ये संदेश घर-घर पहुंचाएंगे कार्यकर्ता