Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच वार पलटवार का सिलसिला जारी है. दोनों दल बिगड़ती कानून व्यवस्था के मुद्दे पर आमने-सामने हैं. बीजेपी को घेरने के लिए आप नये-नये तरीके अपना रही है.


अभी तक पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत आप के नेता जुबानी हमले बोल रहे थे. अब आप ने सोशल मीडिया कैंपेन शुरू कर बीजेपी पर हमला बोला है. आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो जारी हुआ है.


वीडियो में दिल्ली के कानून व्यवस्था पर बीजेपी और केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की गयी है. एक मिनट का प्रचार वीडियो दिल्ली में फायरिंग, दहशत, हत्या का मुद्दा उठाता है. आप की नीतियों की तारीफ करते हुए दिल्ली में सुरक्षा को दर्शाया गया है. बता दें कि दिल्ली में हालिया ताबड़तोड़ फायरिंग की घटनाएं हुई. कारोबारियों को निशाना बनाया गया. भागने से पहले शूटर्स अवैध वसूली के पर्चे फेंक कर गये. जिम मालिक और ज्वैलरी शॉप संचालक की हत्या का प्रचार वीडियो में जिक्र किया गया है.






सुरक्षा के मुद्दे पर अब वीडियो से आप ने बीजेपी को घेरा


वीडियो में दावा किया गया कि बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधा लोगों को बेहतर मिल रही है. बुनियादी सुविधा मिलने के बाद दिल्ली में सुरक्षा गंभीर चिंता का विषय है. वीडियो में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा गया है कि दिल्ली की जनता ने जिन लोगों को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी थी उनके लिए कानून व्यवस्था कोई मुद्दा ही नहीं है. आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली की कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं. पीड़ितों से मुलाकात कर हालचाल भी जान रहे हैं. आप विधानसभा चुनाव में लॉ एंड ऑर्डर को बड़ा मुद्दा बनाकर उतरने की तैयारी कर रही है. 


ये भी पढ़ें-


क्या अब भी हो सकता है AAP और कांग्रेस के बीच गठबंधन? बीजेपी के दावे से सियासी हलचल तेज