Kailash Gahlot On Aanganwadi Centres: दिल्ली में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. हीटवेव की वजह से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. इस बीच सीएम अरविंद केजरीवाल की गैरमौजूदगी में दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को गर्मी की वजह से फिलहाल बंद रखने का फैसला लिया है. भीषण गर्मी को देखते हुए सभी आंगनवाड़ी केंद्र 1 जून 2024 से लेकर 30 जून 2024 तक बंद रहेंगे. दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत ने इस बारे में जानकारी दी है.


दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, ''दिल्ली में चल रही गर्मी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि दिल्ली के सभी आंगनवाड़ी केंद्र 1 जून 2024 से 30 जून 2024 तक बंद रहेंगे.''


दिल्ली के सभी आंगनवाड़ी केंद्र 30 जून तक बंद रहेंगे


उन्होंने आगे कहा, ''दिल्ली में बच्चों और गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं की सुरक्षा और भलाई के लिए, पूरक पोषण खाद्य सामग्री सीधे लाभार्थियों के दरवाजे पर टेक होम राशन (टीएचआर) के माध्यम से पहुंचाई जाएगी, जिसमें 3-6 वर्ष की आयु के बच्चे भी शामिल हैं, जिन्हें आमतौर पर आंगनवाड़ी केंद्रों पर गर्म पका हुआ भोजन मिलता है. मैंने सचिव, डब्ल्यूसीडी को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने और दैनिक आधार पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.''






दिल्ली में भीषण गर्मी


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्लीवासियों की सोमवार (3 जून) को सुबह की शुरुआत गर्मी के साथ हुई. राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत तापमान से 3.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया कि आज धूल भरी आंधी या बहुत हल्की बारिश होने और तेज हवाएं चलने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 39 प्रतिशत दर्ज की गई.


ये भी पढ़ें:


Mother Dairy Milk Price: अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी दिया महंगाई का झटका, इतने रुपये बढ़ाया दूध का दाम, दिल्ली में कितने का हुआ?