AAP Star Campaigners List: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों का प्रचार अभियान देश भर में तेजी से जारी है. इस बीच आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और हरियाणा लोकसभा चुनाव के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. आप की ओर से जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में आबकारी नीति के मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का भी नाम पहले नंबर पर शामिल है. 


दिल्ली और हरियाणा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी की ओर से जारी 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का भी नाम है. 


दिल्ली-हरियाणा के लिए AAP के 40 स्टार प्रचारक


दिल्ली और हरियाणा में लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए आम आदमी पार्टी के कई बड़े दिग्गज नेता प्रचार के लिए जुटेंगे. पार्टी की ओर से जारी 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सीएम अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह का भी नाम शामिल है.






गोपाल राय, आतिशी समेत कई नाम शामिल


इसके साथ ही राघव चड्ढा, दिल्ली के मंत्री गोपाल राय, मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत भी हरियाणा में जाकर अपनी पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. इसके अलावा संदीप पाठक, पंकज कुमार गुप्ता, इमरान हुसैन, हरपाल सिंह चीमा, अमन अरोड़ा, हरजोत सिंह बैंस, बलकार सिंह, मोहिंदर गोयल, अनुराग ढांडा का भी नाम शामिल है. इसके साथ ही दिल्ली लोकसभा के लिए स्टार प्रचारकों में स्वाति मालीवाल, राखी बिड़लान अपने पार्टी के उम्मीदवार के लिए प्रचार अभियान में शामिल होंगी.


दिल्ली लोकसभा चुनाव के लिए अनमोल गगन मान, दिलीप पांडे, दुर्गेश पाठक, जरनैल सिंह, रितुराज झा, राजेश गुप्ता, गुलाब सिंह यादव, संजीव झा, मुकेश अहलावत, शैली ओबेरॉय, अंजलि राय, अखिलेश त्रिपाठी, निम्मी रस्तोगी भी प्रचार अभियान में हिस्सा लेंगे. 


ये भी पढ़ें:


कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल होने पर अरविंदर सिंह लवली की पहली प्रतिक्रिया, क्या कुछ कहा?