Delhi News: दिल्ली में सर्दियों में होने वाले प्रदूषण पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार ने विंटर एक्शन प्लान तैयार किया है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने कहा कि दिल्ली के प्रदूषण को देखते हुए युद्ध स्तर पर अभियान शुरू किए गए हैं, जिसमें दिल्ली वालों के साथ सभी तरह के प्रदूषण को रोकने के लिए प्लान बनाए गए हैं. दिल्ली में प्रदूषण के हर सोर्स को खत्म करने के लिए हमारी सरकार ने काम किए हैं.
गोपाल राय ने आगे कहा कि, सरकार बनने के बाद से PM 10 में 42% और PM 2.5 में 46% की गिरावट आई है. प्रदूषण के हिसाब से जो सबसे खतरनाक दिन 2016 में 26 हुआ करते थे, वो पिछले साल महज 6 रहे. गोपाल राय ने आगे कहा कि सर्दियों के प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने विंटर एक्शन प्लान बनाने का फैसला किया है. हमने विशेषज्ञों के साथ चर्चा की और गुरुवार को 28 विभागों के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक हुई.
प्रदूषण रोकने के लिए बनेगा विंटर प्लान
गोपाल राय ने कहा इस बैठख में 15 प्वाइंट चिन्हित किए गए हैं और 25 सितंबर तक सभी विभागों से उनका प्लान सौंपने को कहा गया है. 13 हॉट स्पॉट्स के लिए अलग से 13 टीमें बनाई गई है और उनसे अलग अलग प्लान मांगा गया है, जो 15 प्वाइंट चिन्हित किए गए हैं. उनमें उनमें हॉट स्पॉट, पराली प्रदूषण, वाहन प्रदूषण, ओपन कूड़ा बर्निंग, इंडस्ट्रियल पॉल्यूशन, ग्रीन वॉर रूम, रियल टाइम एपोरसन्मेंट स्टडी, पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध, वृक्षारोपण, अर्बन फार्मिंग, इको वेस्ट पार्क, जन जागरूकता, केंद्र और पड़ोसी राज्यों से संवाद और GRAP को लागू करना है. इसके लिए सभी बिंदुओं पर अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारी दी गई है.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि 25 सितंबर को सभी विभागों से उनका प्लान मिलने के बाद एक डीटेल्ड विंटर एक्शन प्लान बनाया जाएगा और फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक अक्टूबर को विंटर एक्शन प्लान जारी करेंगे. नोडल एजेंसी एक्शन प्लान तैयार करेगी. साथ ही आतिशबाजी पर रोक के लिए पुलिस सहित पड़ोसी राज्यों को पत्र दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi MCD: MCD में फिर AAP-BJP के बीच तकरार के आसार! बजट के लिए अब तक नहीं बनी स्टैंडिंग कमेटी