Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच पोस्टर वार शुरू हो गया है. सबसे पहले आम आदमी पार्टी ने कथित तौर पर पोस्टर जारी किया था बीजेपी के खिलाफ, जिसके बाद दिल्ली बीजेपी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ पोस्टर जारी करते हुए सामने से नाम के साथ पोस्टर जारी करने का दावा किया. उसके बाद बीजेपी से आशीष सूद ने भी आप के खिलाफ पोस्टर जारी किया था. इस बार आम आदमी पार्टी की तरफ से पलटवार किया गया है. आम आदमी पार्टी ने नाम के साथ प्रधानमंत्री मोदी के शिक्षा पर टिप्पणी करते हुए पोस्टर जारी करते हुए लिखा है.. 'क्या भारत के प्रधानमंत्री पढ़ा लिखे नहीं होने चाहिए' यह पोस्टर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लगाए गए हैं.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक ट्वीट में कहा है कि, 'आम आदमी पार्टी द्वारा आगामी 30 मार्च को 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' के पोस्टर पूरे देश में 11 भाषाओं में लगाने के लिए जारी'. वहीं इस बार आप के निशाने पर सीधे पीएम मोदी हैं. मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के जेल जाने के बाद आप और आक्रामक तरीके से बीजेपी के खिलाफ बोलने लगी है.
स्थानीय भाषाओं में छापे गए पोस्टर
वहीं आप आज देशभर में 11 अलग-अलग भाषाओं में इसी तरह के पोस्टर लगा रही है. इससे पहले "मोदी हटाओ देश बचाओ" के पोस्टर्स लगाए गए थे, जिसपर पुलिस ने 100 से ज्यादा FIR भी दर्ज की थी. इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था. पार्टी ने इसके बाद ऐलान किया था कि ऐसे पोस्टर्स पूरे देश में लगाएगी. स्थानीय भाषाओं में भी ऐसे पोस्टर लगाए जाएंगे. खबरों के मुताबिक 11 भाषाओं में इस तरह के पोस्टर छापकर पार्टी की राज्य इकाईयों को भेज दिए गए हैं.
माहौल खराब करने की कोशिश-बीजेपी
वहीं इन विवादित पोस्टर्स को बीजेपी ने माहौल खराब करने की कोशिश बताया है. बीजेपी ने भी 'केजरीवाल हटाओ दिल्ली बचाओ' के पोस्टर लगाए थे. ये पोस्टर आप कार्यालय के बाहर भी लगाए गए थे, जिसके बाद आप बीजेपी की केंद्र सरकार पर जमकर हमलावर हो गई थी. आप और बीजेपी के नेता लगातार एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इस वजह से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की राजनीति गर्मा गई है.
EWS Quota: केंद्र और जामिया को दिल्ली हाईकोर्ट का नोटिस, कानून की छात्रा ने की थी ये मांग