Watch: स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के दौरान MCD सदन में भारी हंगामा, पार्षदों ने एक दूसरे पर फेंकी पानी की बोतलें, सामने आया वीडियो
Ruckus In MCD House: स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के दौरान एमसीडी में बीजेपी के पार्षदों ने आम आदमी पार्टी के पार्षदों को धकेला. इस दौरान हाथापाई की नौबत तक आ गई. एक-दूसरे पर पानी की बोतलें फेंकीं.
MCD House News: एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों के बीच झड़प शुरू हो गई है. बीजेपी के पार्षदों ने आम आदमी पार्टी के पार्षदों को धकेला. इस दौरान एक-दूसरे के साथ हाथापाई की नौबत तक आ गई है. दोनों पार्टी के पार्षदों के बीच झड़प हुई. यही नहीं इस बीच पार्षदों ने एक-दूसरे पर पानी की बोतलें फेंकीं.
इसे लेकर सबसे पहले दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट किया, "बीजेपी पार्षदों ने मुझ पर हमले की कोशिश की. बीजेपी पार्षदों ने स्थाई समिति के सदस्यों के चुनाव के दौरान हमले की कोशिश की गई. बीजेपी की गुंडागर्दी की ये हद है कि ये एक महिला मेयर पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं.
आप ने बोला बीजेपी पर हमला
आम आदमी पार्टी ने ट्वीट किया, " देखिए कैसे बीजेपी के गुंडे दिल्ली की नवनिर्वाचित महिला मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय को हैरेस किया. सिर्फ स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव हारने के डर से." इसके अलावा मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, "मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव हार चुकी बीजेपी अब स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में गुंडागर्दी पर उतरी हुई है. कई घंटे से इन्होंने कमेटी मेम्बर का चुनाव रोक रखा है और अब सदन में बीजेपी पार्षदों ने नवनियुक्त मेयर पर हमला किया है."
इससे पहले दिल्ली बीजेपी के पार्षदों ने बुधवार को एमसीडी हाउस में स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव में देरी के बाद आप के खिलाफ नारेबाजी की और हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. मेयर और डिप्टी मेयर पद पर आप उम्मीदवारों के चुने जाने के बाद सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई. हालांकि, जब स्थगन के बाद बैठक शुरू हुई, तो स्थायी समिति के छह सदस्यों के चुनाव में देरी को लेकर बीजेपी पार्षदों ने नारेबाजी शुरू कर दी. फिर धीरे-धीरे मामला गरमाता गया.
ये भी पढ़ें- Delhi: मेयर शैली ओबेरॉय का आरोप- 'BJP पार्षदों ने मुझ पर हमले की कोशिश की', CM केजरीवाल ने बताया शॉकिंग