Delhi Lok Sabha Elections Exit Poll: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 543 सीटों पर मतदान समाप्त होने के बाद अलग-अलग एजेंसियों से एग्जिट पोल्स सामने आ गए हैं. एग्जिट पोल्स के अनुमानों को लेकर दिल्ली के प्रमुख सियासी दलों के नेताओं के बयान भी सामने आने का सिलसिला शुरू हो गया है. एग्जिट पोल्स को लेकर आम आमदी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती और संजय सिंह ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी उदित राज ने भी अपनी राय जाहिर की है. जबकि बीजेपी नेता ​एग्जिट पोल को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं. 


फिलहला, मतदान के बाद तमाम न्यूज चैनल्स के एग्जिट पोल सामने आ गए हैं. इसमें देश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है. 






जानें- किसने क्या कहा?


नई दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने ​एग्जिट पोल्स को लेकर चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'अगर मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते हैं तो मैं अपना सिर मुंडवा लूंगा. मेरी बात याद रखना! 4 जून को सभी एग्जिट पोल गलत साबित होंगे और मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे. दिल्ली में सभी सात सीटें इंडिया एलायंस को मिलेंगी.'


उन्होंने आगे लिखा है कि मोदी का डर एग्जिट पोल को यह दिखाने की अनुमति नहीं देता कि वे हार गए हैं. इसलिए हम सभी को 4 जून को आने वाले वास्तविक परिणामों का इंतजार करना चाहिए. लोगों ने बीजेपी के खिलाफ मतदान किया है.


एग्जिट पोल के नतीजे फर्जी - संजय सिंह 


आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एग्जिट पोल के नतीजों को खारिज करते हुए कहा कि ये फर्जी है. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, ''सारे एग्जिट पोल फर्जी हैं. सबसे अजीब बात यह है कि सभी सर्वेक्षण प्रत्येक राज्य के लिए लगभग समान नंबर दे रहे हैं. आम तौर पर इसमें व्यापक विविधताएं होती हैं. सभी एग्जिट पोल में हेरफेर किया गया है.' लेकिन क्यों?''


जमीनी सच्चाई एग्जिट पोल से अलग - उदित राज 


उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी उदित राज का कहना है कि जो एग्जिट पोल आ रहे हैं, वो मैनेज किए गए हैं. सभी एग्जिट पोल्स झूठे हैं. इस पर कोई यकीन नहीं करेगा. यह भी हो सकता है कि बहुत बड़ी धांधली के लिए ऐसा एग्जिट पोल दिखाया जा रहा है, जमीनी सच्चाई तो कुछ और है. 


Exit Poll 2024: NDA या इंडिया... दिल्ली के एग्जिट पोल में किसका पलड़ा भारी? जानें रुझान