Delhi Politics News: आतिशी को दिल्ली की मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद आम आदमी पार्टी की बागी राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने निशाना साधा है. इसपर आप के सांसद संदीप पाठक की प्रतिक्रिया आई है. संदीप पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी से स्वाती मालीवाल को इस्तीफा देना चाहिए. स्वाती मालीवाल बीजेपी के लिए बैंटिग कर रही है.
इससे पहले स्वाति मालीवाल ने पोस्ट कर आरोप लगाया, "आतिशी के माता-पिता के सैयद अब्दुल रहमान गिलानी के साथ गहरे संबंध थे. गिलानी पर आरोप थे कि संसद पर हमले में उनका भी हाथ था. 2016 में उन्होंने अफजल गुरु की याद में दिल्ली के प्रेस क्लब में एक प्रोग्राम किया था. उस प्रोग्राम में आतिशी के माता-पिता स्टेज पर गिलानी के साथ थे.
स्वाति मालीवाल ने पोस्ट में आगा आरोप लगाया, "इस प्रोग्राम में नारे लगाए गए थे एक अफजल मरोगे तो लाखों पैदा होंगे. कश्मीर मांगे आजादी. आतिशी के माता-पिता ने Arrest and torture of Syed Geelani नाम से लेख लिखे हैं. भगवान दिल्ली की रक्षा करें!"
स्वाति मालीवाल ने आतिशी पर क्या कहा था?
साथ ही स्वाति मालीवाल ने दावा किया था कि दिल्ली की नई मुख्यमंत्री चुनी गईं आतिशी एक ‘कठपुतली’ सीएम होंगी. इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए आप नेता दिलीप पांडे ने कहा कि अगर स्वाति मालीवाल को थोड़ी भी शर्म है तो उन्हें उच्च सदन की सीट छोड़ देनी चाहिए. मंगलवार को विधायक दल की बैठक में आतिशी को सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री पद के लिए चुना गया.
मालीवाल ने कहा था, ‘‘आज दिल्ली के लिए बहुत दुखद दिन है. एक महिला दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं, जिनके परिवार ने आतंकवादी अफजल गुरु को फांसी की सजा से बचाने के लिए लड़ाई लड़ी थी.’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘उनके (आतिशी) माता-पिता ने भारत के राष्ट्रपति को कई बार दया याचिका भेजी कि अफजल गुरु को फांसी न दी जाए, वह निर्दोष है और राजनीतिक साजिश का शिकार हुआ है.’’