Arvind Kejriwal Protest: संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर सियासी बवाल खड़ा हो गया है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) भी बीजेपी पर हमलावर है और बुधवार (18 दिसंबर) को बीजेपी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.


इस दौरान आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री आतिशी, पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा और मंत्री सौरभ भारद्वाज समेत अन्य नेता धरने पर बैठ गए.


भावनाएं आहत हुई है- केजरीवाल


सभी नेता अपने हाथों में तख्ती रखे हुए थे. इसपर लिखा था, 'बाबा साहेब का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान.' अरविंद केजरीवाल ने कहा जिस तरह से अंबेडकर का अमित शाह ने अपमान किया, उससे करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई है. मैं व्यक्तिगत रूप से आहत हुआ हूं. मेरे जैसे करोड़ों लोग हैं, जिसके आदर्श अंबेडकर हैं.






अमित शाह पर कार्रवाई हो- अरविंद केजरीवाल


उन्होंने कहा, ''जिस तरह से अमित शाह ने कल सदन में कहा उससे लगता है कि ये बीजेपी की सोची समझी रणनीति थी. उनके सहयोगी दलों को देखना और समझना होगा कि वो बीजेपी के साथ है या बाबा अंबेडकर के साथ हैं.''


विधानसभा चुनाव में बनेगा बड़ा मुद्दा!


पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''हमारी मांग है कि अमित शाह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. हम देशभर में इसको लेकर जाएंगे. दिल्ली चुनाव में भी इसको घर-घर लेकर जाएंगे.''


उन्होंने एक्स पर लिखा, ''जो बाबा साहेब से करे प्यार, वो बीजेपी को करे इनकार.''


अमित शाह ने मंगलवार (17 दिसंबर) को कांग्रेस को संविधान के मुद्दे पर घेरते हुए कहा था, ‘‘अभी एक फैशन हो गया है-अंबेडकर, अंबेडकर... इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता.’’ 


अमित शाह के बयान पर अरविंद केजरीवाल बोले, 'क्या नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू...'