(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Politics: '4 दिन में तीसरी सबसे बड़ी गनपॉइंट डकैती', AAP बोली- 'LG साहब! इस्तीफा देकर केजरीवाल को सौंप...'
आम आदमी पार्टी इस वक्त दिल्ली के लोगों की सुरक्षा को लेकर लगातार उपराज्यपाल पर निशाना साध रही है. AAP ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए हुए LG से उनका इस्तीफा भी मांग लिया है.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. हाल ही में हुए प्रगति मैदान सुरंग में डिलीवरी एजेंट और उसके सहयोगी से बंदूक दिखाकर लूटपाट वाले मामले पर काफी बवाल चल रहा है. आम आदमी पार्टी दिल्ली की सुरक्षा को लेकर LG पर लगातार निशाना साध रही है. यही नहीं, आप पार्टी ने दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल करते हुए LG से उनका इस्तीफा भी मांग लिया है. दिल्ली में आपराधिक घटनाओं की बात करें तो चार दिन में तीन सबसे बड़ी वारदातें हो चुकी हैं.
आप ने मांगा एलजी से इस्तीफा
इन दिनों सोशल मीडिया पर दिल्ली में हुए दो बड़े लूटपाट का CCTV लगातार वायरल हो रहा है. AAP ने आज (28 जून को) उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में 70 वर्षीय कारोबारी से लूटपाट का वीडियो ट्वीट कर LG से इस्तीफा मांगा है. आम आदमी पार्टी ने एलजी पर हमला बोलते हुए उन्हें नींद से जगाया है और दिल्ली का 'लॉ एंड ऑर्डर' सीएम अरविंद केजरीवाल को सौंप देने को कहा है. आप ने ट्वीट में लिखा, 'LG साहब नींद से जाग जाइए, आपकी दम तोड़ती कानून व्यवस्था में दिल्ली में एक और व्यक्ति से Gunpoint पर ₹3 Lakh की लूट हो गयी है. ये 4 दिन में तीसरी सबसे बड़ी गन पॉइंट डकैती है. आप से अगर जनता की सुरक्षा नहीं हो पा रही है तो इस्तीफा देकर @ArvindKejriwal जी को Law & Order सौंप दीजिए.'
बीजेपी में आम आदमी पार्टी को घेरा
वहीं दूसरी ओर पंजाब के लुधियाना में सोमवार को पेट्रोल पंप पर हुई तोड़फोड़ की घटना ने आम आदमी के सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पंजाब की घटना को लेकर बीजेपी लगातार आप पर हमला बोल रही है. बीजेपी का कहना है कि दिल्ली के सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने से पहले केजरीवाल को पंजाब में हो रही आपराधिक घटनाओं के बारे में सोचना चाहिए. इसी बीच मौजूदा स्थिति की बात करें तो पार्टियों में आरोप प्रत्यारोप जारी है लेकिन लूटपाट की घटनाएं कहीं भी कम नहीं हो रही हैं.
लगातार बढ़ रहे लूटपाट के मामले
आंकड़ों की मानें तो दिल्ली में साल 2019 में लूट के 1956 मामले दर्ज किए गए. जबकि 2020 में यही मामले बढ़कर 1963 हो गया. साल 2021 में राजधानी में दिन दहाड़े लूटने के 2333 मामले दर्ज किए गए. जबकि साल 2022 के सिर्फ 15 जुलाई तक 1221 मामले दर्ज किए जा चुके थे.