'क्या बाबा साहब से PM मोदी...?', AAP का आरोप- अब सचिवालय से हटी बीआर आंबेडकर-भगत सिंह की तस्वीर
Delhi Politics: आतिशी ने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा और सचिवालय में सीएम ऑफिस और सभी मंत्रियों के कार्यालय से बाबा साहब की तस्वीर हटाकर उनकी जगह PM मोदी की तस्वीर लगा दी है.

Delhi Politics on BR Ambedkar-Bhagat Singh Photos: आम आदमी पार्टी ने मंगलवार (25 फरवरी) को बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा के बाद दिल्ली सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय से भी डॉक्टर भीम राव आंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें हटाई गईं हैं. इसपर आम आदमी पार्टी ने कड़ी आपत्ति जताते हुए बीजेपी की तीखी आलोचना की है. नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने बीजेपी से पूछा है कि क्या उसे लगता है कि बाबा साहब से पीएम नरेंद्र मोदी बड़े हैं?
अगर बाबा साहब से नरेंद्र मोदी बड़े नहीं हैं तो फिर विधानसभा और दिल्ली सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय से बाबा साहब की तस्वीर हटाकर उनकी जगह पीएम मोदी की फोटो क्यों लगाई गई है? अब बीजेपी का दलित और सिख विरोधी असली चेहरा देश के सामने आ चुका है. बाबा साहब ने देश के दलितों, महिलाओं समेत दबे-कुचले लोगों को संविधान में अधिकार दिया है. हम तो आंबेडकर-आंबेडकर बार-बार बोलेंगे.
दिल्ली की पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने मंगलवार को विधानसभा स्थित अपने कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर कहा, "सोमवार को बीजेपी ने अपना असली चेहरा पूरे देश को दिखा दिया. बीजेपी ने दिल्ली सरकार के दिल्ली विधानसभा और दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री कार्यालय और अन्य सभी मंत्रियों के कार्यालय से बाबा साहब की तस्वीर हटाकर उनकी जगह पीएम मोदी की तस्वीर लगा दी है."
क्या PM मोदी, बाबा साहब से बड़े हैं- आतिशी
उन्होंने कहा, "मैं बीजेपी से यह पूछना चाहती हूं कि क्या उन्हें लगता है कि पीएम मोदी, बाबा साहब आंबेडकर से भी बड़े हैं? क्या उन्हें लगता है कि नरेंद्र मोदी, बाबा साहब की जगह ले सकते हैं? यह वही बीजेपी है, जिसके बड़े नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने संसद के पटल पर खड़े होकर बाबा साहब का मजाक और माखौल उड़ाया था."
आतिशी ने कहा, "कितने घिन्न भाव से अमित शाह ने संसद में खड़े होकर बोला था कि ये लोग आंबेडकर-आंबेडकर बोलते रहते हैं. हमें और इस देश के लोगों को बाबा साहब के बनाए गए संविधान ने अधिकार दिया है. इसलिए हम आंबेडकर-आंबेडकर बार-बार बोलेंगे. आज हम बीजेपी से पूछना चाहते हैं कि वह बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के बारे में क्या सोचती है?"
सिरसा और कपिल मिश्रा को जवाब देना होगा- आतिशी
आतिशी ने सवाल करते हुए कहा, "क्यों बीजेपी सरकार के मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा के कार्यालय से बाबा साहब और शहीद भगत सिंह की तस्वीर हटाकर वहां नरेंद्र मोदी की तस्वीर लग गई है? सिरसा को इसका जवाब देना होगा. दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा के कार्यालय में पहले जिस स्थान पर बाबा साहब की तस्वीर होती थी, अब क्यों वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लग गई है? कपिल मिश्रा को इस बात का जवाब देना होगा कि क्या नरेंद्र मोदी, बाबा साहब से बड़े हैं?"
आतिशी ने कहा, "बीजेपी द्वारा एक तस्वीर जारी की गई, जहां एक दिन पहले तक जब रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री का पदभार संभाला, तब उनके कार्यालय में जिस स्थान पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर होती थी, वहां अब नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी है. देश की महिलाओं, दलितों समेत हर दबे-कुचले वर्ग, जिन्हें बाबा साहब के संविधान ने अधिकार दिया, उनकी तरफ मैं बीजेपी से पूछती हूं कि क्या बीजेपी को लगता है कि बाबा साहब से पीएम मोदी बड़े हैं, जो आपने बाबा साहब की फोटो हटाकर उसकी जगह नरेंद्र मोदी की फोटो लगा दी?"
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
