यमुना का जलस्तर बढ़ा तो कैसे निपटेगी दिल्ली सरकार? सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने बताया पूरा प्लान
Delhi News: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने आज यमुना का जलस्तर बढ़ने पर इसकी तैयारियों को लेकर बैठक की. जिसमें इससे जुड़े सभी विभागों के साथ चर्चा की गई.
Delhi News: दिल्ली में मानसून प्रवेश कर चुका है और शुरुआती दौर में ही दिल्ली में भारी बारिश के बाद जलभराव की स्तिथि देखने को मिली. वहीं अब ऐसे में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी दिल्ली में जलभराव को लेकर अब एक्टिव हो गई है. आम आदमी पार्टी की तरफ से आज अहम मीटिंग की गई, जिसमें यमुना का जलस्तर बढ़ने की स्थिति से निपटने के लिए समीक्षा की गई.
वहीं बैठक के बाद मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "यमुना में जलस्तर बढ़ने की स्थिति में सरकार की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज एक बैठक हुई. ऐसी स्थिति में लोगों को निचले इलाकों से निकाला जाता है. बैठक में हमनें यमुना का जलस्तर बढ़ने की स्थिति में विभिन्न विभागों की भूमिका पर चर्चा की."
दिल्ली में पिछली बार यमुना का जलस्तर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। जिस वजह से काफ़ी परेशानी हुई थी। लेकिन इस बार हमने पूरी तैयारी कर ली है।
— AAP (@AamAadmiParty) July 5, 2024
इस बार पूर्वी ज़िले के DM ऑफिस में बाढ़ नियंत्रण कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसमें सभी विभागों के अधिकारी तैनात रहते हैं। यहां से हर समय… pic.twitter.com/eakh68wx79
उन्होंने आगे कहा अगर यमुना में जलस्तर बढ़ता है तो इससे कैसे निपटा जाए, इसको लेकर सभी विभागों के साथ मिलकर बैठक की, जिसमें सभी विभागों के इनपुट लिए गए.
दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने बताया, "दिल्ली में पिछली बार यमुना का जलस्तर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था. जिस वजह से काफी परेशानी हुई थी. लेकिन इस बार हमने पूरी तैयारी कर ली है. इस बार पूर्वी जिले के डीएम ऑफिस में बाढ़ नियंत्रण कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसमें सभी विभागों के अधिकारी तैनात रहते हैं. यहां से हर समय निगरानी रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें
AAP संसदीय दल के अध्यक्ष चुने जाने पर संजय सिंह बोले, 'CM केजरीवाल ने हमेशा...'