Kejriwal House Renovation Controversy: दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के रिनोवेशन पर खर्च हुए करोड़ों रुपये को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर उपराज्यपाल विनय सक्सेना (Vinai Saxena) ने मुख्य सचिव को सीएम आवास के रिनोवेशन पर हुए खर्च की जांच के आदेश दिए हैं. इस पर अब दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने आपत्ति दर्ज की है. लोक निर्माण विभाग मंत्री आतिशी ने एलजी को एक चिट्ठी लिखी है. आतिशी ने कहा है कि एलजी के पास किसी भी प्रकार की कार्रवाई को निर्देशित करने की कोई शक्ति नहीं है. एलजी सीधे किसी अधिकारी को आदेश जारी नहीं कर सकते हैं.
आतिशी ने पत्र में लिखा है, "मैंने मुख्य सचिव को संबोधित आपके पत्र दिनांक 27.04.2023 की मीडिया रिपोर्ट देखी है. आपने लोक निर्माण विभाग के जीर्णोद्धार से संबंधित अभिलेख की मांग की है. दिल्ली के मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास को जब्त कर लिया जाए और आपकी सुरक्षात्मक हिरासत में ले लिया जाए. इस पर एक तथ्यात्मक रिपोर्ट आपको प्रस्तुत की जाए."
पत्र में आतिशी ने और क्या लिखा?
पीडब्ल्यूडी मंत्री ने पत्र में आगे लिखा, "जैसा कि मुझे यकीन है कि आप जानते हैं, दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री के रूप में, मैं लोक निर्माण विभाग से संबंधित सरकार के किसी भी काम के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार हूं. इसलिए, आपके पत्र की असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक प्रकृति के साथ मेरी चिंताओं के बारे में आपको लिखने के लिए दिल्ली के लोगों के प्रति अपने संवैधानिक कर्तव्य से खुद को मजबूर पाती हूं, जिनके नाम पर मैं अपना जनादेश रखती हूं."
आतिशी ने लिखा, "यह कहने की जरूरत नहीं है कि पत्र में लगाए गए आक्षेप और आरोप आधारहीन, गुणहीन हैं और राजनीतिक कारणों से लगाए गए हैं, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि पत्र एक ऐसी शक्ति का प्रयोग करने की कोशिश करता है जो उपराज्यपाल के कार्यालय के अधिकार क्षेत्र और अधिकार से पूरी तरह से बाहर है और संबंधित मंत्री, यानी मैं और मंत्रिपरिषद, जो लोकतांत्रिक रूप से इसके लिए जिम्मेदार हैं, को नजरअंदाज करता है."
एलजी विनय सक्सेना ने क्या दिए हैं निर्देश?
बता दें कि एलजी विनय सक्सेना ने प्रदेश के मुख्य सचिव साफ-साफ निर्देश दिया है कि सीएम आवास निर्माण से संबंधित फाइल को सुरक्षित रखें. इतना ही नहीं, एलजी ने बंगले पर हुई साज-सज्जा और पुनर्निर्माण को लेकर किए जा रहे दावों के बीच एलजी ने दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव नरेश कुमार से रिपोर्ट मांगी है. साथ ही एलजी ने यह काम मुख्य सचिव को 15 दिन में करने का आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें- Delhi Liquor Policy Case: मनीष सिसोदिया को लेकर बोले कपिल सिब्बल, कहा- 'सरकार न चले इसलिए नहीं दी जा रही...'