AAP का रिटायरमेंट की उम्र को लेकर तंज, 'अमित शाह ये संदेश पीएम मोदी को दे रहे हैं कि...'
Delhi News: दिल्ली आबकारी नीति मामले में अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद से सीएम अरविंद केजरीवाल बीजेपी में रिटायरमेंट की उम्र को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं.
AAP On BJP: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी पर लगातार हमलावर हैं. सीएम बीजेपी में नेताओं की रिटायरमेंट को लेकर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है, ''पीएम मोदी 75 साल के हो रहे हैं और अब वो रिटायर हो जाएंगे. ऐसे में अमित शाह प्रधानमंत्री बनेंगे.''
इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने अमित शाह का बयान शेयर कर बीजेपी पर तंज कसा. पार्टी ने एक्स पर लिखा, ''अमित शाह ये संदेश नवीन पटनायक को नहीं बल्कि मोदी जी को दे रहें हैं. अरविंद केजरीवाल के दावे पर अपनी पक्की मोहर लगाते हुए अमित शाह ने कहा- नवीन पटनायक 77 साल के हो गये हैं, अब उन्हें रिटायर हो जाना चाहिए. मोदी जी ने ख़ुद एक नियम बनाया था कि सभी BJP नेता 75 साल के होते ही रिटायर होंगे.''
पीएम तैयारी कर चुके हैं- आप
पार्टी ने कहा, ''अगले साल मोदी जी भी 75 साल के हो जाएंगे. इस बयान से ये तय हो गया है कि अमित शाह अब मोदी को भी जल्द ही रिटायर कर, उनकी जगह प्रधानमंत्री बनने की तैयारी कर चुके हैं.''
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार (21 मई) को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य की वजह से रिटायरमेंट ले लेना चाहिए. अमित शाह ने कहा कि अगर पार्टी राज्य में सत्ता में आती है तो एक युवा उड़िया भाषी को सीएम बनाएगी.
सीएम अरविंद केजरीवाल 10 मई को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में अंतरिम जमानत दी थी. इसके बाद वो तिहाड़ जेल से बाहर आए. उन्हें 2 जून को सरेंडर करना होगा. जेल से बाहर आने के बाद से ही सीएम केजरीवाल बीजेपी में नेताओं की रिटायरमेंट को लेकर सवाल कर रहे हैं.
क्या है रिंकिया के पापा का मतलब? अरविंद केजरीवाल ने किया तंज तो मनोज तिवारी ने बताया अर्थ