Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच संजीवनी योजना को लेकर भी सियासत तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी ने सवाल पूछा कि बीजेपी बुजुर्गों को मिलने वाली 'संजीवनी योजना' का क्यों विरोध कर रही है? आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस योजना की घोषणा की थी.


आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''क्यों बीजेपी को बुजुर्गों की अच्छी सेहत से इतनी परेशानी है? 60+ बुजुर्गों को मुफ्त इलाज मिलना चाहिए. सरकारी हो या प्राइवेट, खर्च की कोई पाबंदी नहीं होनी चाहिए. लेकिन, बीजेपी बुजुर्गों को मिलने वाली ‘संजीवनी योजना‘ का विरोध कर रही है, जिसके तहत सभी बुजुर्गों का महंगे से महंगा इलाज मुफ्त में होना है.''






संजीवनी योजना से ये लोग बुरी तरह से बौखला गए- अरविंद केजरीवाल


दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग और महिला कल्याण विभाग ने महिला सम्मान और संजीवनी योजना को लेकर एक नोटिस जारी किया था. इसमें कहा गया था कि दिल्ली सरकार की इस प्रकार की फिलहाल कोई योजना नहीं है. इस नोटिस को लेकर आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना से ये लोग बुरी तरह से बौखला गए हैं. अगले कुछ दिनों में फर्जी केस बनाकर आतिशी जी को गिरफ्तार करने का इनका प्लान है.''


संजीवनी योजना के खिलाफ NDMC में प्रस्ताव पारित


बता दें कि दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने गुरुवार (26 दिसंबर) को AAP सरकार की ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ और ‘संजीवनी योजना’ की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया था. नगर पालिका की परिषद बैठक की अध्यक्षता बीजेपी की सांसद बांसुरी स्वराज ने की थी. बैठक में एनडीएमसी के अध्यक्ष केशव चंद्रा, उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल, विधायक और एनडीएमसी सदस्य समेत कई और नेताओं ने हिस्सा लिया.


कुलजीत सिंह चहल ने आरोप लगाते हुए कहा कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल महिलाओं के लिए 2,100 रुपये प्रति माह और 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के नागरिकों के लिए अन्य लाभों के झूठे वादों के साथ इस तरह की धोखाधड़ी वाली योजनाओं के जरिए दिल्ली के नागरिकों को गुमराह कर रहे हैं. नगरपालिका का यह प्रस्ताव दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य विभागों की ओर से बुधवार को सार्वजनिक नोटिस जारी करने के बाद आया.


ये भी पढ़ें: '2025 के विधानसभा चुनावों में हार तय मान चुकी AAP...,' देवेंद्र यादव ने साधा निशाना