Delhi Excise Policy: 'जांच एजेंसी का इरादा...', AAP का ED पर बड़ा आरोप
Delhi Liquor Policy: आम आदमी पार्टी के मुताबिक फर्जी जांच की शुरुआत से ही ईडी का इरादा ‘AAP’ और उसके सभी शीर्ष नेताओं को गिरफ्तार करना और पार्टी को कुचलना था. यह बीजेपी की साजिश का हिस्सा है.
![Delhi Excise Policy: 'जांच एजेंसी का इरादा...', AAP का ED पर बड़ा आरोप AAP big allegation on ED after made accused in Delhi Excise Policy case BJP conspiracy Delhi Excise Policy: 'जांच एजेंसी का इरादा...', AAP का ED पर बड़ा आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/18/a18b5742dd624785950291c031a687971715996165240645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Money Laundering Case: आम आदमी पार्टी (AAP) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) बीजेपी की राजनीतिक शाखा की तरह काम कर रहा है. आबकारी नीति मामले की जांच का इरादा पार्टी को ‘‘फंसाना’’ है. आप (AAP) की ओर से यह बयान ईडी द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पार्टी को बतौर नामजद आरोपी बनाने के बाद आया है.
दरअसल, ईडी ने 17 मई को कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले में आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया. इसमें जांच एजेंसी ने ‘आम आदमी पार्टी’ को भी बतौर आरोपी नामजद किया है.
पदस्थ सीएम को नामजद करना पहली घटना
यह पहली बार है जब किसी राज्य के पदस्थ मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ पार्टी को धनशोधन के मामले में नामजद किया गया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यहां एक विशेष अदालत के समक्ष ईडी ने अभियोजन शिकायत दाखिल की है.
अभी तक बरामद नहीं हुआ एक पैसा
विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा इस मामले में आने वाले दिनों में 200 पृष्ठों के आरोप पत्र पर संज्ञान ले सकती हैं. ‘आप’ ने दावा किया कि ईडी को उसके नेताओं से एक पैसा भी बरामद नहीं हुआ है. इस फर्जी जांच की शुरुआत से ही उसका इरादा ‘आप’ और उसके सभी शीर्ष नेताओं को गिरफ्तार करना और पार्टी को कुचलना था.
ईडी का आरोप पत्र साजिश का हिस्सा
ईडी के आरोप पत्र में ‘आप’ और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फंसाया गया है, जो इस बड़ी राजनीतिक साजिश का हिस्सा है.’’ आरोप पत्र में कहा गया है कि अब अरविंद ‘आप’ की सभी संपत्तियां और बैंक खाते जब्त कर लिए जाएंगे, जो उत्पीड़न और अन्याय करने जैसा होगा.’’ दिल्ली आबाकरी नीति मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल एक जून तक अंतरिम जमानत के आधार पर जेल स बाहर है. उन्हें दो जून को जेल प्रशासन के समक्ष सरेंडर करना होगा.
विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, अपशब्द कहने का लगाया आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)