Delhi News: 'दूध, खीर, Tea और GST' पर 'शराब और फ्री मसाज' वाला पलटवार, AAP-BJP में पोस्टर वार
Delhi News: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के मेयर, डिप्टी मेयर चुनाव में बीजेपी और आप(AAP) नेताओं के बीच धक्का-मुक्की व हाथापाई हुई. एमसीडी सदन में हुए इस हंगामे के बाद एमसीडी मेयर चुनाव नहीं हो पाया.
AAP BJP Twitter War: दिल्ली या देश के अन्य राज्यों में चुनावी दौर हो चाहे ना हो लेकिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी रहता है. एक वक्त था जब देश की सियासत में बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे के विरोधी माने जाते थे लेकिन अब दिल्ली में खासतौर पर बीजेपी और आप (AAP) एक-दूसरे के सबसे बड़े आलोचक हो चुके हैं. जहां आज लोकतंत्र को तार-तार करते हुए दिल्ली के सिविक सेंटर स्थित नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर चुनाव में बीजेपी आप (AAP) नेताओं के बीच हुई धक्का-मुक्की हुई. वहीं सोशल मीडिया पर आप-बीजेपी के बीच पोस्टर वार भी देखने को मिल रहा है.
AAP के राज में जेलों में मसाज, बीजेपी ने लगा दिया सब में GST
आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी में सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर टिप्पणी देखने को मिल रही है. जिसमें दोनों पार्टियों के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ एक दूसरे की आलोचना की गई है. जहां सबसे पहले आप (AAP) ने पीएम मोदी की तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पोस्टर जारी करते हुए उस पर लिखा कि "दूध खीर या मांगो टी, सब में लगा दिया जीएसटी"वहीं इस पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए ट्वीट करते हुए सीएम केजरीवाल की तस्वीर के साथ लिखा है कि "पानी मांगोगे शराब देंगे, जेल के अंदर फ्री मसाज देंगे."
आज नहीं हो सका मेयर डिप्टी मेयर का चुनाव
आज दिल्ली नगर निगम के सदन की पहली बैठक में मेयर, डिप्टी मेयर और स्थाई समिति के सदस्यों का चुनाव होना तय था. हालांकि पार्षदों के भारी हंगामा के चलते आज सदन की बैठक नहीं हो सकी और इस वजह से मेयर, डिप्टी मेयर और स्थाई समिति के सदस्यों का चुनाव भी अगली तारीख के लिए टाल दिया गया. आप (AAP) का बड़ा आरोप है कि संविधान का उल्लंघन करते हुए मनोनीत पार्षदों को सबसे पहले शपथ दिलाई जा रही थी जो गलत है. जबकि बीजेपी ने इस दिन को काला दिन बताते हुए आप (AAP) द्वारा सदन में गुंडई करने का आरोप लगाया. सदन में कुर्सी चलने के साथ-साथ सदन में जमकर जुबानी तीर भी चले. अब देखना होगा कि राजधानी दिल्ली को अपना मेयर कब तक मिलता है?
Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण के चलते इन कार्यों पर लगी रोक, GRAP का तीसरा चरण लागू