Delhi News: आम आदमी पार्टी ने गुरुवार दोपहर एक बड़ी बैठक बुलाई है, जिसमें सभी विधायकों, पार्षदों और पदाधिकारियों को शामिल होने के लिए कहा गया है. ये बैठक दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित AAP मुख्यालय में 12 बजे शुरू होगी. इसमें गोपाल राय सहित दिल्ली के कई बड़े नेता शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि आप की ये बैठक खिलाड़ियों के साथ बुधवार रात हुए दुर्व्यवहार को लेकर बुलाई गई है. इस दौरान आगे की रणनीति पर बात की जाएगी.
आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, 'देश के चैम्पियन खिलाड़ियों के साथ इतना गलत बर्ताव..? ये बेहद दुखद और शर्मनाक है. घमंड में पूरी भाजपा का दिमाग खराब हो चुका है. ये लोग सिर्फ गुंडागर्दी से सारा सिस्टम हांकना चाहते हैं. पूरे सिस्टम का मजाक बनाकर रख दिया है इन्होंने. देश के सभी लोगों से मेरी अपील- अब बस… अब और नहीं…भाजपा की गुंडागर्दी बर्दाश्त मत करो, भाजपा को उखाड़ने के साथ अब इन्हें भगाने का वक्त भी आ गया है.'
पहलवानों ने की शाह से दिल्ली पुलिस की शिकायत
बता दें कि पिछले 12 दिनों से जंतर-मंतर पर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन आरोपों के खिलाफ भारतीय पहलवानों को प्रदर्शन जारी है. इस मामले में मंगलवार से तेजी से घटनाक्रम बदल रहा है. मंगलवार को दोपहर बाद पहलवानों से मिलने पहुंची पीटी उषा से प्रदर्शाकारी गलत तरीके से पेश आए थे. उसके बाद दिल्ली पुलिस ने जंतर मंतर पर धारा 144 लागू कर दिया. वहीं बीती रात दिल्ली पुलिस और पहलवानों के बीच तीखी नोंकझोक और हाथापाई की सूचना है. इस घटना के बाद धरने पर बैठे पहलवानों ने देश के गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है.
स्वाति मालीवाल को मिली रेसलर्स से मिलने की इजाजत
पहलवानों ने अपने पत्र में देर रात हुई घटना का पूरा ब्यौरा देते हुए खिलाड़ियों ने गृह मंत्री के सामने अपनी 4 मांगे रखी हैं. इनमें जरूरी सामान की लिस्ट भी है. खिलाड़ियों ने पत्र में दिल्ली पुलिस पर खिलाड़ियों पर हमला करने और उनके साथ बदसलूकी करने का भी आरोप लगाया है. इस चिठ्ठी पर बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट के हस्ताक्षर हैं. इन घटनाक्रमों के बीच दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल गुरुवार को जंतर मंतर पर पहलवानों से मिलने पहुंची थी. पहले तो दिल्ली पुलिस के जवानों ने इसकी इजाजत नहीं, लेकिन स्वाति मालीवाल के नाराज होने पर पुलिस ने उन्हें पहलवानों से मिलने की इजाजत दे दी है. दूसरी तरफ आज आम आदमी पार्टी ने इस मसले को लेकर दोपहर 12 बजे आपात बैठक बुलाई है.
यह भी पढ़ें: Wrestlers Protest: जंतर-मंतर गुस्से में नजर आईं स्वाति मालिवाल, बोलीं- 'दिल्ली पुलिस अगर गुंडागर्दी पर उतरेगी तो...