Delhi Election 2025: AAP का 'रेवड़ी पर चर्चा' कैंपेन लॉन्च, अरविंद केजरीवाल का दावा- 'हम दे रहे हैं फ्री की 6 सुविधाएं'
Delhi Polls 2025: दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि बीजेपी फ्री रेवड़ी के खिलाफ है. बीजेपी इसको बंद करना चाहती है. वो नहीं चाहती कि लोगों को जरूरी सुविधाएं फ्री में मिले.
Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को पार्टी के चुनावी कैंपेन 'रेवड़ी पर चर्चा' लॉन्च की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम दिल्ली वालों को छह फ्री की रेवड़िया दे रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी अपने राज्यों में लोगों को मुप्त की रेवड़ी नहीं देती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि हमने मुप्त की रेवड़ी दी है. बीजेपी बोलती है की मुफ्त की रेवडी बंद करेगें.
बीजेपी की इस रानजीति के खिलाफ आप के कार्यकर्ता दिल्ली में जनता के बीच जा रहे हैं. दिल्ली में हमारी सरकार ने बहुत सारे काम किए हैं. बीजेपी सता में आएगी तो मुप्त की रेवड़ी बंद कर देगी. बीजेपी की 20 राज्यों में सरकार है. कहीं पर भी फ्री की रेवड़ी नहीं है.
'रेवड़ी पर चर्चा' को गली मोहल्ले तक ले जाएंगे
अरविंद केजरीवाल ने रेवड़ी अभियान लॉन्चिंग के मौके पर कहा कि आज से रेवड़ी अभियान शुरू हो रहा है और इस रेवड़ी चर्चा अभियान को हम गली मोहल्लों तक ले जाएंगे. जानता से जानेंगे कि उन्हें ये मुफ्त की सुविधाएं चाहिए या नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि हम दिल्ली की जानता के पैसे से उन्हें मुफ्त की सुविधाएं दे रहे है तो इसमें दिक्कत क्या है?
AAP सरकार की 6 रेवड़ियां
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी पहली रेवड़ी है मुफ्त बिजली. आज बीजेपी की 20 राज्यो में सरकार है लेकिन एक भी राज्य ऐसा नहीं है जहां मुफ्त की बिजली मिल रही हो. इनके राज्यों में लंबे लंबे कट लगते हैं और हम 24 घंटे बिजली देते हैं.
आप सरकार की दूसरी रेवड़ी है मुफ्त में पानी. हम आपको मुफ्त में पानी दे रहे हैं. अगर बीजेपी का बटन दबा दिया तो ये मुफ्त का पानी बंद हो जाएगा. तीसरी रेवड़ी मुफ्त शिक्षा है. हम अच्छे स्कूल बना रहे हैं. वर्ल्ड क्लास शिक्षा देने का काम कर रहे हैं. चौथी मुफ्त की रेवड़ी है मुफ्त की बस यात्रा. आज महिलाएं बस में मुफ्त में सफर कर रही हैं.
पांचवी मुफ्त की रेवड़ी है मोहल्ला क्लिनिक (मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा). आज मोहल्ला क्लिनिक में मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं. अगर बीजेपी को वोट दिया तो ये सब मुफ्त की सेवाए बंद हो जाएंगी. छठी फ्री की सेवा है बुजुर्ग तीर्थ यात्रा. सातवीं मुफ्त की रेवड़ी है महिलाओं को एक हजार पर प्रति माह देने का वादा. हमारी सरकार ने महिलाओं से जल्द ही 1000 रुपए देने का वादा किया है. ये सुविधा हम देंगे.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 25 नवंबर से ये अभियान शुरू होगा और 10 दिसंबर तक ये रेवड़ी अभियान चलेगा.