AAP का कैंपेन सॉन्ग लॉन्च, अरविंद केजरीवाल का BJP पर तंज- 'वो कमरा बंद कर थिरक सकते हैं'
AAP Campaign Song: AAP का कैंपेन सॉन्ग लॉन्च करते हुए दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव त्योहार की तरह होता है. लोगों को आप के कैंपेन सॉन्ग का इंतजार रहता है.
AAP Campaign Song: दिल्ली विधानसभा चुनाव के ऐलान से ठीक पहले मंगलवार (7 जनवरी) को आम आदमी पार्टी (आप) ने कैंपन सॉन्ग लॉन्च किया. आप ने ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’ की थीम पर कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया. गाने में दिल्ली सरकार की योजनाओं का बखान किया गया है.
कैंपेन सॉन्ग लॉन्च के मौके पर आप के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली और देश के लोगों को ये गाना समर्पित कर रहे हैं. शादियों में, बर्थडे में इस गाने को बजाइए.
बीजेपी पर निशाना
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि देश में गाली गलौच पार्टी है, उसे भी ये गाना पसंद आएगा. वो कमरे बंद करके सुन सकते हैं. थिरक सकते हैं.
ये गाना हर दिल्लीवासी की आवाज़ है। ये दिल्ली का गाना है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 7, 2025
गाली गलौज पार्टी वालों को भी ये गाना पसंद आएगा। वे भी कमरा बंद करके इस पर थिरक सकते हैं। pic.twitter.com/1GwZ9rXI2f
उन्होंने कहा, ''दिल्ली में चुनाव त्योहार की तरह होता है. हमलोग नाचते, झूमते हैं. पूरे चुनाव में दिल्ली क्या, देश के लोगों को एक चीज का सबसे ज्यादा इंतजार रहता है, वो है आप का कैंपेन सॉन्ग. मेरे पास फोन आते थे, कि आप का कैंपेन सॉन्ग कब लॉन्च हो रहा है? ये आप का तीसरा गाना है. हम दिल्ली के लोगों को समर्पित कर रहे हैं, इसका खूब प्रचार कीजिए.''
चुनाव की घोषणा आज
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को चुनाव आयोग ने दो बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की घोषणा की है. इसमें चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा हो सकती है. इससे पहले आप, बीजेपी और कांग्रेस में तल्खी देखी जा रही है.
इस समय आप दिल्ली में सत्ता में है और बीजेपी-कांग्रेस से उसका मुकाबला है. पिछले दो चुनावों में आम आदमी पार्टी की लहर रही और बीजेपी दहाई के आंकड़े को नहीं छू सकी. वहीं कांग्रेस एक भी सीट जीतने में असफल रही.