Delhi Assembly Election 2025: आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर गुरुवार (21 नवंबर) को आज आम आदमी पार्टी ने अपनी 11 सीटों से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. सूची में सीलमपुर विधानसभा सीट से हाल ही में आम आदमी पार्टी में कांग्रेस से शामिल हुए चौधरी जुबैर अहमद का भी नाम भी शामिल हैं. बता दें कि जुबैर अहमद को चौधरी के पिता मतीन अहमद पांच बार कांग्रेस से विधायक रह चुके हैं. वहीं, उनकी पत्नी कांग्रेस से निगम पार्षद है.
आम आदमी पार्टी से सीलमपुर वे प्रत्याशी बनाए जाने के बाद चौधरी जुबैर अहमद ने एबीपी न्यूज ने बातचीत में कहा कि सीलमपुर की डेवलपमेंट को देखते हुए और अरविंद केजरीवाल की नीतियों के कारण आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है. उन्होंने भरोसा करने के लिए अरविंद केजरीवाल का आभार जताया है.
ज़ुबैर अहमद ने कहा कि ऐसा नहीं है कि पहले काम नहीं हुआ, लेकिन जो काम हुए हैं, उसे और आगे बढ़ाना है. कांग्रेस 10 साल से सत्ता में नहीं है. लोगों को दिक्कत हो रही है. काम बढ़ाना है और अगर डेवलपमेंट करना है तो उसके लिए सरकार का हिस्सा होना भी आवश्यक है.
कांग्रेस से आप में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा, "हमें जनता से आंखें मिलाने की जरूरत नहीं, उन्हीं के कहने पर हमने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है." जनता आकर कहती थी कि आपको आम आदमी पार्टी में जाना चाहिए. मोहब्बत तो हम आपसे करते हैं लेकिन आम आदमी पार्टी को वोट देना चाहते हैं. लोगों की दिक्कत को देखते हुए ही हमने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की.
सर्वे में बड़ा नाम मेरा आया
जब हमने सर्वे करवाया तो उसमें बड़ा नाम कैंडिडेट के तौर पर मेरा आया. जब जनता से पार्टी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने आम आदमी पार्टी का नाम लिया. पब्लिक के कहने पर ही हमने सोचा कि अगर एक हो जाए तो काम आसान होगा. इसलिए हमने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है.
BJP पर साधा निशाना
पब्लिक हमारे साथ है. डेवलपमेंट से जवाब देंगे. भ्रष्टाचार की अगर आप बात कर रहे हैे तो ऐसा होता तो हमारे नेता जेल के अंदर होते हैं. केंद्र सरकार ने जान बूझकर हमारे काम को रोका है. डेवलपमेंट पर हमने वोट मांगा है. फ्री बिजली, फ्री बस और दिल्ली के विकास पर वोट मांगेंगे.
बीजेपी बीजेपी पिछले 10 साल से यही तो काम कर रही है. केजरीवाल सरकार को रोकने के लिए भ्रष्टाचार का नारा लगाती है. मेरे यहां हेल्थ और एजुकेशन को और बेहतर किया जा सकता है, जिस पर हम आगे काम करूंगा.