Delhi Lok Sabha Election 2024: आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्वी दिल्ली से प्रत्याशी कुलदीप कुमार (Kuldeep Kumar) ने नामांकन दाखिल करने से पहले शनिवार को रोड शो किया. इस रोड शो में मंत्री आतिशी (Atishi) और संजय सिंह (Sanjay Singh) समेत कई बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. पूर्वी दिल्ली में निकाले गए इस रोड शो के दौरान मीडिया से बातचीत में कुलदीप ने कहा कि यह भीड़ बीजेपी की तानाशाही को खत्म करने के लिए उमड़ी है. 


समाचार एजेंसी एएनआई से बताचीत में कुंडली सीट से मौजूदा विधायक कुलदीप कुमार ने कहा, ''आज पूर्वी दिल्ली के लोग बड़ी संख्या में अपने घरों से निकल कर आए हैं. अपने बेटे अरविंद केजरीवाल के जेल का जवाब देने के लिए, अपने बेटे मनीष सिसोदिया के जेल का जवाब देने के लिए,. अपने छोटे भाई को आशीर्वाद देने के लिए जनता आई है. इस बार बीजेपी की तानाशाही का अंत करने के लिए आई है. लोगों का हुजूम आया हुआ है हम जनता का आभार जताते हैं.''






बीजेपी के हर्ष मल्होत्रा से है मुकाबला
नामांकन दाखिल करने से पहले कुलदीप कुमार ने अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने गीता कॉलोनी के एसडीएम कोर्ट तक रोड शो की शुरुआत की. दिल्ली की सभी सात सीटों पर 25 मई को मतदान होना है. कुलदीप सिंह के रोड शो में आप कार्यकर्ता सिर पर पीले रंग की पगड़ी पहने नजर आए. इस सीट पर कुलदीप सिंह का मुकाबला बीजेपी के हर्ष मल्होत्रा से है.


रोड शो में पीली पगड़ी के साथ आए कार्यकर्ता
कुलदीप कुमार ने कहा, ''लोकतंत्र और देश बचाने की लड़ाई में आज मैं पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से नामांकन भरने निकल पड़ा हूं. दिल्ली की जनता शहीद-ए-आजम की पगड़ी बांधकर तानाशाही के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद करने निकली है. बीजेपी वाले चाहे कितनी भी ताकत लगा लें, लेकिन पूर्वी दिल्ली की जनता दिल्ली शिक्षा क्रांति के जनक मनीष सिसोधिया और सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ है  और उनकी साजिशन गिरफ्तारी का जवाब अपने वोट से देंगे.''


ये भी पढ़ें- Delhi Crime: दिल्ली पुलिस के हवालात से चोरी का आरोपी फरार, एक दिन बाद कहां से हुआ गिरफ्तार?