'ये मेरे लिए गर्व की बात', कालकाजी सीट से टिकट मिलने पर बोलीं CM आतिशी
AAP Candidate List: दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं अपनी आखिरी लिस्ट में पार्टी ने सीएम आतिशी समेत कई मंत्रियों को टिकट दिया है.
AAP Candidate List 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने अपने 38 उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री आतिशी समेत कई दिग्गजों को टिकट दिया है. इस सूची में अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली से सीएम आतिशी को कालकाजी से, सौरभ भारद्वाज को ग्रेटर कैलाश से प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं अब कालकाजी से उम्मीदवार बनाए जाने पर सीएम आतिशी का बयान सामने आया है.
टिकट मिलने पर मुख्यमंत्री आतिशी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "कालकाजी से आम आदमी पार्टी का विधानसभा प्रत्याशी बनाकर मुझ पर एक बार फिर विश्वास दिखाने के लिए पार्टी के नेतृत्व और अरविंद केजरीवाल जी को धन्यवाद. यह मेरे लिए गर्व की बात है और मैं यह जिम्मेदारी पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाऊंगी."
कालकाजी से @AamAadmiParty का विधानसभा प्रत्याशी बनाकर मुझ पर एक बार फिर विश्वास दिखाने के लिए पार्टी के नेतृत्व और @ArvindKejriwal जी को धन्यवाद।
— Atishi (@AtishiAAP) December 15, 2024
यह मेरे लिए गर्व की बात है और मैं यह जिम्मेदारी पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाऊंगी। https://t.co/4ZtugTykFZ
'केजरीवाल ही उम्मीद'
वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, "दिल्ली की सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही, आम आदमी पार्टी ने चुनाव में पूरी ताकत से कदम रख दिया है. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हम जनता के बीच जा रहे हैं, यह मांगने कि हमें 5 और साल दिए जाएं ताकि शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, और पानी पर हुए अच्छे कामों को और आगे बढ़ा सके. दूसरी ओर, बीजेपी अब भी भ्रमित है. न उनके पास कोई मुद्दा है, न कोई नेता, और न ही दिल्लीवालों के लिए कोई उम्मीद. केजरीवाल ही उम्मीद हैं, और केजरीवाल ही भरोसा हैं. दिल्ली का विकास और उज्ज्वल भविष्य केवल केजरीवाल जी के साथ ही संभव है.
ये भी पढ़ें
दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर AAP ने उतारे उम्मीदवार, यहां देखें पूरी लिस्ट