Delhi: CM केजरीवाल का BJP पर हमला, '...भगवान ने तय किया कि अब अवतार लेना होगा, हमें हस्तक्षेप करना होगा'
Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चंडीगढ़ में मेयर का चुनाव हुआ, वोटिंग हुई, अधिकारी अनिल मसीह था. उस दिन इनलोगों ने सोचा की द्रौपदी का चीरहरण करेंगे. वहां श्रीकृष्ण पहुंच गए.
Arvind Kejriwal Attacks On BJP: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर बीजेपी पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि धर्म और अधर्म की अब लड़ाई है. इतना ज्यादा अधर्म हो गया है कि भगवान ने अवतार लेने का निर्णय लिया है.
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, ''किसान परेशान हैं, युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है. महिलाओं का घर का खर्चा नहीं चल रहा है. व्यापारी परेशान हैं. चारों तरफ इतना अधर्म हो गया है कि भगवान ने निर्णय लिया है कि अब भगवान ने तय किया है कि अब हमें अवतार लेना होगा. हमें हस्तक्षेप करना होगा. पिछले कुछ दिनों की घटनाएं हमें दिखाते कि भगवान ने सीधे तौर पर हस्तक्षेप करने का निर्णय ले लिया है.
बीजेपी वाले चिल्ला रहे थे कि कैमरे ऑफ करो- केजरीवाल
इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, "30 जनवरी को चंडीगढ़ में मेयर का चुनाव हुआ, वोटिंग हुई, अधिकारी अनिल मसीह था. उस दिन इनलोगों ने सोचा की द्रौपदी का चीरहरण करेंगे. भारतीय जनतंत्र का चीरहरण करेंगे. अब वहां श्रीकृष्ण जी चीरहण रोकने के लिए पहुंच गए, वहां किसी को दिखाई नहीं दिए. अदृश्य थे. आप लोगों ने वीडियो देखे होंगे. बीजेपी वाले चिल्ला रहे थे कि कैमरे ऑफ करो...कैमरे ऑफ नहीं हुए, क्योंकि श्रीकृष्ण मौजूद थे.''
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''ये कोई संयोग नहीं है, ये ऊपर वाले का इशारा है. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी को पांच मिनट के भीतर पूरे देश के सामने बेनकाब कर दिया. जो लोग द्रौपदी का चीरहरण करने आए थे, भगवान श्रीकृष्ण ने पूरे देश के सामने उनका चीरहरण कर दिया. जिस तरीके से सुप्रीम कोर्ट के अंदर मामला चला. जज को भगवान का रूप माना जाता है. कल जो कुछ भी सुप्रीम कोर्ट के अंदर घटा, वो कुछ ज्यादा बड़ा था. ऐसा लगा कि जैसे श्रीकृष्ण वहां हैं. भगवान मौजूद हैं. चीफ जस्टिस के अंदर भगवान बोल रहे हैं, जुबान पर भगवान बैठे हैं.''
'बीजेपी चुनाव जीतती नहीं, चोरी करती है'
'आप' संयोजक ने कहा कि साफ है कि बीजेपी चुनाव जीतती नहीं है, चोरी करती है. भगवान ने पूरे देश को कॉन्फिडेंस देने की कोशिश की है हारो मत खड़े हो, डरो मत. तुम लोग अपना कम करो. भगवान का कहना है कि वोट डालने जाओ, EVM को मैं संभाल लूंगा.
ये भी पढ़ें- सीएम केजरीवाल का BJP पर बड़ा हमला, 'हारने वाले को जीता दिया जा रहा, पाकिस्तान में भी यही हो रहा'