Arvind Kejriwal Residence: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को जल्द ही सरकारी आवास आवंटित किया जा सकता है. केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार (10 दिसंबर) को कहा, ''अरविंद केजरीवाल को जल्द ही सरकारी आवास आवंटित किया जाएगा क्योंकि एक राष्ट्रीय पार्टी के प्रमुख होने के नाते वे इसके हकदार हैं. एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष होने के नाते केजरीवाल टाइप-7 बंगले के हकदार हैं.''


टाइप-7 बंगला उपलब्ध नहीं- खट्टर


खट्टर ने कहा, ‘‘फिलहाल हमारे पास केवल टाइप-5 और टाइप-6 बंगले उपलब्ध हैं, लेकिन टाइप-7 बंगला उपलब्ध नहीं है. उपलब्ध होते ही केजरीवाल को टाइप-7 बंगला आवंटित कर दिया जाएगा.’’


AAP केजरीवाल के लिए केंद्रीय आवास की मांग कर रही है. उसका कहना है कि एक राष्ट्रीय पार्टी के संयोजक होने के नाते केजरीवाल इसके हकदार हैं. पार्टी ने हाल ही में केंद्रीय आवास मंत्रालय को एक पत्र भेजकर इस मांग को दोहराया है. 


5 फिरोजशाह रोड है अरविंद केजरीवाल का पता


21 सितंबर को अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था और वो आप के राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल के 5 फिरोजशाह रोड स्थित आधिकारिक आवास में चले गए थे. 


बता दें कि 21 मार्च 2024 को केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद उन्हें सीबीआई ने भी गिरफ्तार कर लिया. उन्हें 13 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी और वो तिहाड़ जेल से बाहर आए.


जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया और यात्रा शुरू की. उनकी जगह आतिशी दिल्ली की सीएम बनीं. अरविंद केजरीवाल का कहना है कि वो अब विधानसभा चुनाव में जनता के फैसले के बाद ही सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे.


(इनपुट भाषा से भी)


2019 में हारते-हारते जीते मनीष सिसोदिया ने अभी से शुरू किया प्रचार, बताया क्यों छोड़ी पटपड़गंज सीट?