दिल्लीवालों के लिए आज अरविंद केजरीवाल करेंगे बड़ा ऐलान, जानें- किसे मिल सकता है फायदा?
Delhi Election 2025: 'आप' के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज दोपहर एक बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बुजुर्गों के लिए बड़ी घोषणा करेंगे. इससे पहले उन्होंने महिलाओं के लिए 'महिला सम्मान योजना" की घोषणा की थी.
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज (18 दिसंबर) को दोपहर एक बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा ऐलान करेंगे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आप प्रमुख बुजुर्गों के लिए बड़ी घोषणा कर सकते हैं, जो बुजुर्गों के हेल्थकेयर से जुड़ी हो सकती है.
इसे लेकर अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा, "आज दोपहर एक बजे बहुत ही महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रहा हूं. ये घोषणा हमारे बुजुर्गों के लिए होगी और दिल्ली मॉडल में एक और मील का पत्थर साबित होगी.
आज दोपहर 1 बजे बहुत ही महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रहा हूँ।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 18, 2024
ये घोषणा हमारे बुजुर्गों के लिए होगी और दिल्ली मॉडल में एक और मील का पत्थर साबित होगी।
महिलाओं के लिए लाई गई ये योजना
इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने 12 दिसंबर को महिलाओं के लिए 'महिला सम्मान योजना' की घोषणा की थी. इस योजना के तहत पात्र महिलाओं के खाते में हर महीने सरकार एक हजार रुपये ट्रांसफर करेगी. साथ ही अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि चुनाव के बाद महिलाओं को एक हजार की जगह 2100 रुपये देंगे.
दिल्ली में जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में पार्टी ने इस बार महिलाओं और बुजुर्गों को साधने की खास रणनीति बनाई है. इसी के तहत महिलाओं के लिए 'महिला सम्मान योजना' और महिला सुरक्षा के मुद्दे को जोर शोर से उठाया जा रहा है, साथ ही आज बुजुर्गों के लिए भी योजना का ऐलान किया जाएगा.
दिल्ली विधानसभा के लिए फरवरी 2025 में चुनाव होने हैं. मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2025 तक है. ऐसे में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी चौथी बार सत्ता में आने का प्रयास कर रही है.
यह भी पढ़ें- Delhi Pollution: सावधान! फिर गैस चैंबर में बदला दिल्ली-एनसीआर, AQI 700 के पार, ठंड से भी ठिठुरे लोग