AAP National Party: AAP को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद CM अरविंद केजरीवाल बोले- 'ऊपर वाला हमसे कुछ कराना चाहता है'
Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज खुशी के अवसर पर मनीष जी और जैन साहेब की याद आ रही है.
Delhi News: आम आदमी पार्टी (AAP) को एक दिन पहले राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरावाल (Arvind Kejriwal) प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. उन्होंने मीडिया को बतायाकि देश में 6 राष्ट्रीय पार्टी है. सभी को इसके लिए हम बघाई देते हैं. ऊपर वाला हमसे कुछ कराना चाहता है. भागवान ने ZERO से मुझे इस जगह तक पहूंचाया है.
आज खुशी के अवसर पर मनीष जी और जैन साहेब की याद आ रही है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश विरोधी ताकतें आम आदमी पार्टी का विरोध करती है. मनीष सिसोदिया भगत सिंह का चेला है.
अद्भुत, चमत्कार, अकल्पनीय
गजब हो गया अद्भुत, चमत्कार, अकल्पनीय. ऐसा लगता है जैसे कल का ही दिन था. 10 साल पहले 26 नवंबर 2012 को हमारी आम आदमी पार्टी बनी थी. तब कोई नहीं सोच पाया था कि हमारा एक भी विधायक होगा. आज हमारी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बन गई है. भारत में कुल 1300 से ज्यादा राजनीतिक पार्टियां हैं. इनमें से सिर्फ 6 पार्टियों को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल है. इनमें से तीन पार्टियां ऐसी हैं जिनकी एक या एक से ज्यादा राज्यों में सरकारें हैं.उनमें एक हमारी पार्टी आप भी है. इससे बड़ी खुशी की बात और क्या हो सकती है?
पैसे तो आज भी नहीं है, लोग हमारे साथ बहुत हैं
सीएम केजरीवाल ने कहा कि आप देश की राष्ट्रीय पार्टी है. बीजेपी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी देश की तीन प्रमुख पार्टियां हैं. यहां तक पहुंचाने के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता, समर्थकों और शुभचिंतकों को बहुत—बहुत बधाई. सबसे ज्यादा हमारे क्रिटिक्स को बधाई. उनका शुक्रिया अदा करता हूं. वह हमें बताते रहते हैं हमने गलतियां कहां की. इससे आगे उन्होंने ये भी कहा कि उस वक्त तो हमारे पास कुछ भी नहीं था. न पैसे थे, न आदमी थे. पैसे तो आज भी नहीं है. बस आज लोग हमारे साथ बहुत हैं. भगवान हमारे साथ हैं.
सिसोदिया और जैन सबके लिए कर रहे संघर्ष
आज सबेरे मैं यही सोच रहा था. कहां से कहां आ गए. इसका मतलब है, उपर वाला हमसे कुछ कराना चाहता हैं. भगवान ने जीरो से यहां पर पहुंचा दिया. इसका मतलब उपर वाला देश के लिए कुछ तो हमसे कराना चाहता है. आज इस खुशी के मौके पर मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन साहब की याद आ रही है. अगर वो भी असज होते तो हमारे खुशी में और चार चांद लग जाते. वो संघर्ष कर रहे हैं. ऐसा उन्होंने देश और हम सबके किया है.सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस वक्त राष्ट्र विरोधी ताकतें जो इस देश का भला नहीं चाहती, तरक्की नहीं चाहती, वो सारी ताकतें मिलकर आप का विरोध कर रही हैं. कल ही विनोद नगर में एक सरकारी का उद्घाटन किया. वहां के स्कूल में फ्रेंच, स्पेनिस, जापानी, जर्मन जैसी विदेशी भाषाएं पढ़ाईं जाती हैं. दिल्ली और देश के बड़े-बड़े प्राइवेट स्कूलों में भी नहीं पढ़ाई जाती. मनीष सिसोदिया ये कसूर है कि उसने गरीबों के बच्चों को सपने देखने सिखाए. इसके बदले राष्ट्रविरोधी ताकतों ने उन्हें जेल भेज दिया. जैन साहब का क्या कसूर था? उनकी इच्छा थी कि देश के अंदर सबका अच्छा इलाज हो. उन्हें भी जेल भेज दिया, सिसोदिया और जैन बेचारे नहीं हैं, वो भगत सिंह के चेले हैं. राष्ट्र विरोधी ताकतें आप को रोकना चाहती हैं. उपर वाला हमारे साथ है. किसी की हिम्मत नहीं है रोक दे. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि यहां तक की यात्रा में बहुत साथियों ने डंडे खाए, कुर्बानियां दी, जेल गए, संतोष कोहली, मीरा सान्याल, विपिन व अन्यों को हमने खोया है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें. बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन्होंने संघर्ष किया. हमारा साथ दिया. वो सब आज बड़े खुश हैं.
ये हैं AAP के तीन विचार
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप की विचारधारा के तीन स्तंभ हैं. कट्टर ईमानदारी, कट्टर देशभक्ति और कट्टर इंसानियत. उन्होंने कहा कि एक रोटी कम खा लेंगे. कष्ट झेल लेंगे पर अपनी विचारधारा से पीछे नहीं हटेंगे.
बता दें कि चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी (AAP) को सोमवार को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा देने का ऐलान किया था. चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद से आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल काफी उत्साहित हैं. ईसी की ओर से ये जानकारी मिलने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि इतने कम समय में आप को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलना किसी चमत्कार से कम नहीं है. इस उपलब्धि के लिए सबको बहुत-बहुत बधाई. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि देश के करोड़ों लोगों ने हमें यहां तक पहुंचाने का काम किया. अब हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है.
यह भी पढ़ें: DCW Chief Swati Maliwal: एक्शन में स्वाति मालीवाल, पुलिस, डीयू और आईपी कॉलेज को जारी की नोटिस, तलब की रिपोर्ट