NDMC उपाध्यक्ष कुलजीत चहल के खिलाफ AAP ने की शिकायत, कार्रवाई की मांग
Delhi News: आम आदमी पार्टी ने एनडीएमसी से मांग की है कि वो शिकायत के आधार पर उचित कारर्वाई करे. जो अन-ऑथराइज्ड होर्डिंग्स हैं उन्हें हटाया जाए.
आम आदमी पार्टी ने न्यू दिल्ली म्युनिसिपल कॉउन्सिल (NDMC) उपाध्यक्ष और बीजेपी नेता कुलजीत सिंह चहल के खिलाफ शिकायत दी. इसमें कहा गया है कि कुलजीत अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं और सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल कर होर्डिंग और बैनर के जरिए अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं.
आप के सचिव पंकज गुप्ता ने की शिकायत
आम आदमी पार्टी के सचिव पंकज गुप्ता की तरफ से एनडीएमसी चेयरमैन को शिकायत दी गई है. इसमें कहा गया है कि कुलजीत चहल चुनाव के नियमों का भी उल्लंघन कर रहे हैं. पंकज गुप्ता ने मांग की है कि जल्द से जल्द अन-ऑथराइज्ड होर्डिंग्स हटाए जाएं. जांच हो और कुलजीत चहल के खिलाफ कार्रवाई हो.
शिकायत में कहा गया, "यह हमारे संज्ञान में आया है कि चहल ने एनडीएमसी अधिकारियों के साथ मिलकर एनडीएमसी के आधिकारिक विज्ञापन स्थान पर अन-ऑथराइज्ड होर्डिंग लगाई है. होर्डिंग्स में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अपमानजनक और तथ्यात्मक रूप से गलत जानकारी है. इसके अलावा होर्डिंग्स में बिना अरविंद केजरीवाल की सहमति से उनकी तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है. ये उनके व्यक्तिगत अधिकारों और गरिमा का उल्लंघन है और आम मतदाताओं को भी प्रभावित करता है जिन्हें आगामी राज्य विधानसभा चुनावों में मतदान करना है."
कुलजीत सिंह चहल ने क्या कहा?
आम आदमी पार्टी की शिकायत पर कुलजीत चहल की भी प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने कहा, "उल्टा चोर कोतवाल को डांटे. अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी भ्रष्टाचार के आरोपों और जो रबड़ी उन्होंने खाई है, उस पर कुछ नहीं बता रहे हैं. शराब घोटाला, जल बोर्ड का घोटाला, राशन का घोटाला, बस का घोटाला किया. आपने पाठशाला का वादा करके मधुशाला दे दिया. आप के लोगों ने भ्रष्टाचार की सभी हदें तोड़ दीं. आपने एक शिकायत एनडीएमसी में की है. जनता आपके सभी हरकतों का जवाब देगी."
बेटी की शादी पर 1 लाख रुपये, 10 लाख तक हेल्थ इश्योरेंस, ऑटोवालों पर केजरीवाल मेहरबान