दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दावा किया है कि देशभर में हो रही हिंसा के लिए बीजेपी जिम्मेदार है. डिप्टी सीएम ने यह दावा आप पार्टी द्वारा कराए गए सर्वे के आधार पर किया गया है, आप के इस सर्वे के अनुसार 91 फीसदी लोगों ने माना कि बीजेपी देशभर में हो रही हिंसा के लिए जिम्मेदार है. इसके साथ ही इस सर्वे में यह भी दावा किया गया है कि 78 फीसदी लोगों ने माना है कि आम आदमी पार्टी पढ़े-लिखे और ईमानदार लोगों की पार्टी है.


इस सर्वे को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि देश में बीजेपी ने जो माहौल बनाया है उसके बारे में सभी को पता है. हमने सर्वे कराया है जो 21 अप्रैल को शुरू हुआ था और इस सर्वे में कुल 11.54 लाख लोग शामिल हुए. इस सर्वे में जनता से तीन सवाल पूछ गए जिसमें पहला सवाल था कि कौन सी पार्टी देशभर में गुंडागर्दी और दंगे करवाती है. दूसरा सवाल था कि किस पार्टी में सबसे ज्यादा लफंगे, गुंडे और अनपढ़ लोग हैं. तीसरा सवाल था कि किस पार्टी में सबसे ज्यादा शरीफ, पढ़े-लिखे और ईमानदार लोग हैं. डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा कि यह सर्वे फोन, फील्ड सर्वे व अन्य माध्यमों से कराया गया था.


JNU छात्र संघ के सदस्यों ने 2021 बैच के छात्रों को होस्टल आवंटन की मांग को लेकर शुरू किया धरना प्रदर्शन


जिसमें पहले सवाल में बीजेपी 91%, कांग्रेस 8% और अन्य 1 प्रतिशत रही. इसके बाद दूसरे सवाल में किस पार्टी में सबसे ज्यादा लफंगे, गुंडे और अनपढ़ लोग हैं के जवाब में बीजेपी 89%, कांग्रेस 5%, आप 2% और अन्य 4% रही. तीसरा सवाल था किस पार्टी में सबसे ज्यादा शरीफ, पढ़े-लिखे और ईमानदार लोग हैं, इसके नतीजे में आप 73%, कांग्रेस 15%, बीजेपी 10% और अन्य 2% रही.