Congress AAP Alliance: दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच गठबंधन पर सहमति बन गई है. सूत्रों के मुताबिक, आप 4 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. वहीं 3 सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतार सकती है.


सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस पूर्वी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली और चांदनी चौक सीट पर चुनाव लड़ सकती है. वहीं आप नई दिल्ली, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली की सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.


सूत्रों ने बताया कि गठबंधन समझौते के तहत गुजरात की भरूच सीट आम आदमी पार्टी को कांग्रेस दे सकती है. सूत्रों का यह भी कहना है की भरूच सीट अगर आप को दी जाती है तो चंडीगढ़ सीट कांग्रेस को दी जा सकती है. भरूच सीट पर आप पहले ही उम्मीदवार की घोषणा कर चुकी है.


सीएम अरविंद केजरीवाल का अहम बयान


इससे पहले को आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा था कि लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में सीटों के तालमेल को लेकर आप और कांग्रेस के बीच बातचीत में काफी देरी हुई. यह बहुत पहले हो जाना चाहिए था. देखते हैं कि अगले एक-दो दिन में क्या होता है.


वहीं दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली की सभी सात सीटों पर चुनाव के लिए तैयार है. दरअसल, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में सीटों को लेकर कई दौर की बैठकें हो चुकी है, हालांकि कोई अंतिम निर्णय नहीं हो सका.


यूपी में बनी कांग्रेस की बात


दोनों दलों में ऐसे समय में सहमति बनी है जब बुधवार को ही सपा और कांग्रेस ने आधिकारिक तौर पर यूपी और मध्य प्रदेश में गठबंधन का ऐलान किया है. यूपी में कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं सपा एक सीट पर मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ेगी.


MP: दिग्विजय सिंह ने की अरविंद केजरीवाल के भाषण की तारीफ तो CM ने कहा- शुक्रिया