हरियाणा चुनाव से पहले दिल्ली में हुआ AAP-कांग्रेस का गठबंधन, क्या है MCD वार्ड कमेटी चुनाव में रणनीति?
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) वार्ड कमेटी के चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने गठबंधन का ऐलान किया है. दोनों दलों ने ये गठबंधन ऐसे समय में किया है जब हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए चर्चा चल रही है.
AAP Congress Alliance: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच गठबंधन को लेकर जारी बातचीत के बीच दिल्ली में तस्वीर साफ हो गई है. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) वार्ड कमेटी के चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने गठबंधन का ऐलान किया है. दोनों पार्टी शाहदरा उत्तरी वार्ड कमेटी में मिलकर चुनाव लड़ेंगी.
अध्यक्ष पद पर कांग्रेस पार्षद को आम आदमी पार्टी समर्थन करेगी जबकि कांग्रेस उपाध्यक्ष व स्थाई समिति के सदस्य के चुनाव में आप को वोट करेगी. इस कमेटी का चुनाव आज शाम 4 बजे होगा.
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की दिल्ली वार्ड समिति के लिए आज वोटिंग हो रही है. इस चुनाव में पार्षद 12 क्षेत्रीय स्तर की वार्ड समितियों में से 10 के लिए एक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष और स्थायी समिति में एक-एक सदस्य को चुनने के वास्ते मतदान हो रहे हैं. नगर पुलिस अधीक्षक और केशव पुरम, दो जोन में वार्ड समितियों के गठन के लिए चुनाव नहीं होंगे क्योंकि बीजेपी और आप ने नामांकन नहीं किया है.
हरियाणा में गठबंधन की बात
अरविंद केजरीवाल की नेतृत्व वाली AAP हरियाणा में 10 सीटों की मांग कर रही है. वहीं कांग्रेस सात सीटें देने को राजी है. पिछले दिनों आम आदमी पार्टी (आप) ने सभी सीटों पर लड़ने का ऐलान किया था. इस बीच सोमवार को कांग्रेस की बैठक में राहुल गांधी ने हरियाणा के नेताओं से पूछा कि आप से गठबंधन के रास्ते क्यों नहीं तलाश रहे. इसके बाद दोनों दलों में बातचीत के रास्ते खुले.
कांग्रेस और आप ने बातचीत के लिए कमेटी बनाई है. इसी के मद्देनजर आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा आज कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि सीटों पर इस बैठक में अंतिम मुहर लग सकती है. हरियाणा की सभी 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी. यहां मुख्यतौर पर कांग्रेस और सत्तारूढ़ बीजेपी के बीच मुकाबला है.
Haryana Election 2024: क्या अनिल विज को हरियाणा चुनाव में टिकट देगी BJP? सामने आई ये बड़ी खबर