दिल्ली में AAP-कांग्रेस गठबंधन में नहीं सुलझी गांठ, इन 2 सीटों की वजह से अटका पेंच!
Lok Sabaha Election 2024: लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) कांग्रेस से हरियाणा और गोवा में भी सीटें मांग रही है. आप गुजरात की भरूच सीट पर पहले ही उम्मीदवार की घोषणा कर चुकी है.
AAP Congress Alliance: दिल्ली में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) गठबंधन में अब तक गांठ नहीं सुलझी है. सूत्रों ने बताया कि इसकी बड़ी वजह गुजरात की भरूच और चंडीगढ़ की सीट है. सूत्रों ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में समझौते से पहले गुजरात की भरूच और चंडीगढ़ सीट देने की शर्त रखी हुई है जिस पर अब तक बात नहीं बन पाई है.
भरूच सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी है, लेकिन कांग्रेस अहमद पटेल की इस परंपरागत सीट को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. इस सीट से दिवंगत अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल तैयारी कर रही हैं.
कांग्रेस की दलील है कि इस सीट का मामला "भावनात्मक" है. जबकि आम आदमी पार्टी को भरोसा है कि आदिवासी समाज से आने वाले चैतर बसावा जीतने की ताकत रखते हैं.
चंडीगढ़ में क्या है प्लान?
इसी तरह चंडीगढ़ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल तैयारी कर रहे हैं लेकिन इस सीट पर भी आम आदमी पार्टी की नजर है. आम आदमी पार्टी गोवा और हरियाणा में भी सीट मांग रही है.
सीट बंटवारे को लेकर आप और कांग्रेस में कई बैठकें हो चुकी है. खुद अरविंद केजरीवाल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जु खरगे और राहुल गांधी से मिल चुके हैं, लेकिन अब तक दिल्ली में गठबंधन की तस्वीर साफ नहीं हो पाई है
दिल्ली में किन सीटों पर कौन?
इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) गठबंधन के तहत दिल्ली में आम आदमी पार्टी चार और कांग्रेस तीन सीट लड़ सकती हैं. संभावना है कि दिल्ली की उत्तर पूर्वी, पूर्वी और चांदनी चौक सीट से कांग्रेस लड़े और नई दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, पश्चिम दिल्ली, उत्तर पश्चिम सीट से आम आदमी उम्मीदवार उतारे.
हालांकि अब तक कांग्रेस ने अपने नेताओं को सिग्नल नहीं दिया है, उल्टे दिल्ली कांग्रेस ने सभी सात सीटों पर उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस समय दिल्ली की सभी सात सीटों पर बीजेपी के सांसद हैं.
CSMT: छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से नल-टोंटी चोरी, एक या दो हजार नहीं इतने की लगी चपत